खूबसूरत ईरानी मॉडल और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस मंदाना करीमी ने शादी की अफवाहों को लेकर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. उन्होंने शादी की किसी भी तरह की खबर को गलत बताया है.
उनसे जुड़े सूत्र बताते हैं, 'उनकी जल्द शादी की खबर एकदम गलत है. यह पूरी तरह से अफवाह है. इस समय मंदाना सिर्फ अपने प्रोफेशनल करियर पर फोकस कर रही हैं.' मंदाना ने ट्वीट करके भी इस खबर को खारिज किया है, 'आप सब लोग शांत रहें! कोई भी शादी करने नहीं जा रहा है!!! मैं @WeddingVowsM का कवर शूट कर रही थी.'
Everyone just relax!No one is getting Married!!i was shooting for cover @WeddingVowsM 🙄✌️
— mandana karimi (@manizhe) April 20, 2016
मंदाना कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं. मंदाना शाहरुख खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर और अर्जुन कपूर के साथ टीवी विज्ञापन भी कर चुकी हैं. उन्होंने 'रॉय' फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह 'भाग जॉनी' और 'मैं और चार्ल्स' में भी नजर आई थीं. इसके बाद उनकी फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' जैसी सेक्स कॉमेडी के बारे में तो हर कोई जानता ही है. इसके अलावा 'बिग बॉस-9' में उनके तेवरों ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय नाम बना दिया था. इन दिनों एक डांस रियलिटी शो उनके पास है. यही नहीं, उन्होंने हाल ही में चाइनीज-भारतीय ऐतिहासिक एडवेंचर फिल्म 'शुआन-जांग' की शूटिंग खत्म की है.