scorecardresearch
 

मनचले ने सिंगर से मांगी न्यूड तस्वीर तो स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया ये जवाब

आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़ के केस सामने आ रहे हैं. साउथ की पॉपुलर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा से एक शख्स ने उनकी एडल्ट तस्वीरें मांगी.

Advertisement
X
चिन्मयी श्रीपदा
चिन्मयी श्रीपदा

#MeToo पर फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से नए मामलों का सामने आना थम नहीं रहा है. आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़ के केस सामने आ रहे हैं. साउथ की पॉपुलर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा से एक शख्स ने उनकी एडल्ट तस्वीरें मांगी. चिन्मयी ने चुप रहने की बजाए जवाब देना मुनासिब समझा. उन्होंने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया ना देते हुए थोड़ा अलग तरह से जवाब देने का फैसला किया.

चिन्मयी ने न्यूड लिपिस्टिक की तस्वीर शेयर कीं और तंज कसते हुए लिखा- मेरे कुछ पसंदीदा न्यूड्स. स्क्रीनशॉट शेयर कर सिंगर ने लिखा- इसी बीच मनोरंजन के लिए. दरअसल न्यूड लिपिस्टिक वो होती है जिस लिपिस्टिक का कलर ह्यूमन बॉडी के कलर से मैच करता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक न्यूड लिपिस्टिक की कैटेगरी में 20-30 स्किन टोन के अलग-अलग शेड्स आते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Chinmayi Sripada (@chinmayisripaada) on

View this post on Instagram

A post shared by Chinmayi Sripada (@chinmayisripaada) on

इससे पहले महेश बाबू की वाइफ नम्रता सिरोडकर ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरें उनकी सक्सेस पार्टी के दौरान की थीं. इस दौरान मेकअप में ना होने की वजह से उन्हें एक शख्स ने क्रिटिसाइज किया था. उस शख्स ने नम्रता की तुलना एक कैंसर पीड़ित से की थी. एक्ट्रेस ने शख्स को इस हरकत के लिए जोरदार जवाब दिया.

चिन्मयी के साथ भी ये पहली दफा नहीं हुआ है. वे इससे पहले भी इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों पर आरोप लगा चुकी हैं. मामले को दबाने के लिए उन्हें धमकियां भी मिलीं और इसी के साथ समझौता करने के लिए भी ऑफर आए. मगर चिन्मयी ने ये भी कहा कि उन्होंने कॉल रिकॉर्ड नहीं की.

Advertisement
Advertisement