scorecardresearch
 

MeToo:सिंगर चिन्मयी ने सुनाई आपबीती, राइटर ने बुलाया था होटल में

तमिल कवि, गीतकार और लेखक वैरामुथु पर लगाए गंभीर आरोप. एक के बाद एक ट्वीट कर सुनाई आपबीती.

Advertisement
X
चिन्मयी
चिन्मयी

सेक्सुअल हरासमेंट और कास्ट‍िंग काउच के खिलाफ चल रहे MeToo कैंपेन में अब एक और कलाकार ने अपनी आपबीती साझा की है. ये हैं प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा. उन्होंने तमिल कवि, गीतकार और लेखक वैरामुथु पर गंभीर आरोप लगाए.

चिन्मयी ने बताया कि किस तरह वैरामुथु ने अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर उनका शोषण किया और उन्हें धमकाया. चिन्मयी ने टि्वटर पर लिखा है- हम स्व‍िट्जरलैंड गए थे. हमने परफॉर्म किया. सब चले गए, लेकिन मेरी मां और मुझे रुकने को कहा गया. आयोजकों ने मुझे वैरामुथु सर के पास होटल में विजिट करने को कहा. मैंने कहा क्यों? तो जवाब मिला कॉ-ओपरेट. मैंने मना कर दिया. हमने भारत वापस भेजने को कहा. उन्होंने कहा- आपका कोई करियर नहीं है."

अन्य ट्वीट में चिन्मयी ने लिखा- जब मैं सिर्फ 8-9 साल की थीं उस वक्त एक अंकल ने मेरे साथ अश्लील हरकत की. मैं सो रही थी तभी मुझे महसूस हुआ कि एक शख्स मेरे बिस्तर में है. मेरी मां एक रिकॉर्डिंग के सुपरवाइजिंग के लिए गई थीं. मैंने अपनी मां को बताया था कि अंकल बुरे हैं.''

दूसरी ओर नाना पाटेकर और तनुश्री का विवाद कानूनी दांवपेंच में उलझ गया है. नाना ने सोमवार को अपने घर पर मीडिया से बातचीत की. नाना ने कहा, "10 साल पहले जो सच था वही आज भी है. मुझे जो कहना था मैंने कह दिया. थैंक्यू वेरी मच."

नाना ने लगाए तनुश्री दत्ता के आरोपों को सिरे से खारिज किया. नाना ने कहा, "मेरे वकील ने कहा है कि किसी भी चैनल से बात न करो. नहीं तो मैं हमेशा आपसे मिलते ही रहता हूं. मुझे कोई दिक्कत नहीं थी''

क्या है मामला?

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा था, 'नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वो शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.'

Advertisement
Advertisement