बॉलीवुड की टॉप ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक मल्लिका शेरावत ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंड पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. मल्लिका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'यह मेरे बचपन की तस्वीर जब मैं गांव में रहती थी'.
Pic frm my childhood in the village:) pic.twitter.com/69CTSLUra5
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat)
March 9, 2015
मल्लिका इस तस्वीर में एक गांव की छोरी
के लिबास में सिर पर चुनरी ओढ़े नजर आ रही हैं. फिल्मों में कदम रखने से पहले मल्लिका हरियाणा के एक छोटे से गांव में रहती
थी. जाट परिवार में जन्मी मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है. फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी पहचान मल्लिका शेरावत के नाम
से दर्ज करवाई. शेरावत मल्लिका की मां का सरनेम है, मल्लिका के फिल्म इंडस्ट्री में उतरने के फैसले को उनकी मां ने सपोर्ट किया
इसलिए मल्लिका ने अपनी मां के सरनेम को अपने नाम से जोड़ा.
बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में अपनी पहचान कायम करने वाली मल्लिका हाल ही में फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में लीड रोल में नजर आईं थी.