scorecardresearch
 

बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं मल्लिका शेरावत, रजत कपूर के साथ इस फिल्म में आएंगी नजर

मल्लिका शेरावत रजत कपूर के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म का नाम आरके आरके है. मल्लिका ने फिल्म से जुड़ी कई बड़ी बातें बताई हैं.

Advertisement
X
रजत कपूर और मल्लिका शेरावत
रजत कपूर और मल्लिका शेरावत

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. उनकी कोई नई फिल्म देखने को नहीं मिली है. लेकिन पिछले साल उन्होंने एक्टर और डायरेक्टर रजत कपूर के साथ एक फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. फिल्म का नाम तुम्हारी प्यारी सरिता बताया गया था. अब इतने समय बाद वो खबर तो सच साबित हुई है लेकिन फिल्म का नाम तुम्हारी प्यारी सरिता नहीं है.

रजत कपूर के साथ मल्लिका की नई फिल्म

मल्लिका शेरावत ने स्पॉटबॉय को बताया है कि इस साल उनकी रजत शर्मा के साथ फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस बारे में मल्लिका कहती हैं- मैंने रजत कपूर के साथ एक फिल्म पूरी कर ली है. फिल्म का नाम आरके आरके है. फिल्म में मैं 1950 के दौर की एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हूं. फिल्म में दिखाया गया है कि सेट पर क्या-क्या गड़बड़ हो जाती है. फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है इसलिए मैं अपने किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती.

Advertisement

मल्लिका शेरावत ने ये भी बता दिया है कि वो एक नहीं बल्कि दो फिल्मों में काम कर रही हैं. उनके मुताबिक उन्होंने एक और फिल्म के लिए हरिद्वार में शूटिंग की है. वैसे फिल्म को लेकर रजत कपूर भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं- मल्लिका के साथ फिल्म आरके आरके करके मैं काफी खुश हूं. मैं डायरेक्टर का रोल निभा रहा हूं जो फिल्म बना रहा है. मल्लिका मेरी हीरोईन हैं. रजत कपूर ने बताया कि फिल्म में रणवीर शौरी भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे.

मदद के लिए आगे आईं दीपिका पादुकोण, पीएम केअर्स फंड में किया डोनेशन का ऐलान

भाई के बेटे से गिटार बजाना सीख रहीं रश्मि देसाई, कहा- जिंदगी बहुत छोटी है

इस फिल्म से मल्लिका ने किया डिजिटल डेब्यू

ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म को इसी साल रिलीज किया जा सकता है लेकिन रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं की गई है. बता दें कि मल्लिका शेरावत आखिरी बार तुषार कपूर के साथ बू सबकी फटेगी में दिखी थीं. इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू किया था. वहीं रजत कपूर की बात करें तो वो भी कोड एम नाम की वेब सीरीज में दिखे थे. सीरीज में उनके काम को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement
Advertisement