scorecardresearch
 

मल्लिका शेरावत का देसी अंदाज, गायों को दुहा, ट्रैक्टर भी चलाया

अपने शो बैचलरेट इंडियाः मेरे ख्यालों की मल्लिका के जरिये मल्लिका शेरावत मनचाहा वर ढूंढ़ रही हैं. इसके लिए इन दिनों वे अपने गांव में शूट कर रही हैं, जहां उन्होंने गायों को दुहा और ट्रैक्टर भी चलाया.

Advertisement
X
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत

अपने शो बैचलरेट इंडियाः मेरे ख्यालों की मल्लिका के जरिये मल्लिका शेरावत मनचाहा वर ढूंढ़ रही हैं. इसके लिए इन दिनों वे अपने गांव में शूट कर रही हैं, जहां उन्होंने गायों को दुहा और ट्रैक्टर भी चलाया. सिक्योरिटी की वजह से वे पिछले पंद्रह साल से गांव नहीं गई थीं. हरियाणा के ढाणी गांव में 36 वर्षीया मल्लिका शेरावत ने स्वयंवर में हिस्सा ले रहे तीन प्रतियोगियों से गाय दुहने के लिए भी कहा. इसके बाद मल्लिका ने स्वयंवर में हिस्सा लेने आए लड़कों के साथ मशीन पर चारा भी काटा.

शेरावत ने हरियाणा में ऑनर किलिंग पर बात की और इसे शर्मनाक कृत्य बताया. उन्होंने कहा कि ऑनर किलिंग शर्मनाक और दर्दनाक है. मैं मादा भ्रूण हत्या पर रोक की दिशा में काम करना चाहती हूं.

यही नहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कल मोठ गांव में शेरावत भीड़ के बीच फंस गई थीं. जिस दौरान उनके पिता मुकेश लांबा की जेब कट गई. उनके पर्स में 7,500 रु. और दो एटीएम कार्ड भी थे. उनकी शूटिंग करने आई टीम के एक सदस्य का आइफोन भी खो गया था. मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है.

Advertisement
Advertisement