बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को पेरिस स्थित मकान खाली करने का आदेश मिला है. फ्रेंच कोर्ट ने समय पर किराया ना दे पाने की वजह से कार्रवाई की है.
एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सनफैंस के साथ पेरिस के 16 एरांडिस्मेंट अपार्टमेंट में रहती हैं. उन पर 78,787 यूरो यानि 64 लाख का भुगतान ना करने का आरोप है. कपल पिछले साल जनवरी से यहां रह रहा है. फ्लैट का प्रति महीने का किराया 6,054 यूरो है.
ब्वॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनना चाहती हैं मल्लिका शेरावत
फ्लैट के मालिक ने कोर्ट में कहा कि मल्लिका ने कभी अच्छी तरह किराया नहीं चुकाया. सिर्फ 2,715 यूरो का एक ही भुगतान किया है. बता दें, कोर्ट ने 14 दिसंबर को उन्हें नोटिस भेजा था. मल्लिका और साइरिल को किराए का भुगतान करने को कहा था. जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और अब आखिरकार कोर्ट ने दोनों को मकान खाली करने का आदेश दे दिया है.

बता दें, 14 नवंबर को पेरिस की अदालत में सुनवाई के दौरान मल्लिका के वकील ने आर्थिक तंगी का हवाला दिया था. साथ ही कहा था कि वो अभी किराया चुकाने की स्थिति में नहीं हैं .इसकी वजह एक्ट्रेस को नियमित रूप से काम ना मिलना है.
शादी की खबरों पर भड़कीं मल्लिका शेरावत, कहा- अफवाहें न फैलाई जाएं
कुछ समय पहले भी मल्लिका शेरावत को पेरिस के घर से निकाले जाने की खबर आई थी. हालांकि तब एक्ट्रेस ने खबरों का खंडन किया था. उन्होंने सफाई में कहा कि मीडिया में कुछ को लगता है कि मेरे पास पेरिस में एक अपार्टमेंट है, यह पूरी तरह झूठ है. यदि किसी ने मुझे दान किया है तो प्लीज उसका पता भेज दें.