scorecardresearch
 

IFFI में नहीं हुई एस दुर्गा की स्क्रीनिंग, टाइटल पर विवाद

मंगलवार को गोवा में 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल का समापन हो गया. लेकिन विवादों में फंसी मलयाली फिल्म एस दुर्गा की IFFI में स्क्रीनिंग नहीं हुई.

Advertisement
X
एस दुर्गा फिल्म
एस दुर्गा फिल्म

मंगलवार को गोवा में 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल का समापन हो गया. लेकिन विवादों में फंसी मलयाली फिल्म एस दुर्गा की IFFI में स्क्रीनिंग नहीं हुई. केरल हाईकोर्ट के ऑर्डर के बावजूद सेंसर बोर्ड ने इवेंट खत्म होने से कुछ घंटे पहले फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.

CBFC ने फिल्म पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अंतिम फैसला आने से पहले स्क्रीनिंग रोक दी. इस मामले में सेंसर बोर्ड ने कहा कि जूरी द्वारा नए शिकायतों के मद्देनजर फिल्म को मिले U/A सर्टिफिकेट की दोबारा जांच होगी. CBFC ने इस मामले में एस दुर्गा के प्रोड्यूसर शाजी मैथ्यू को लेटर लिखा.

IFFI ने देखी 'एस दुर्गा', मंत्रालय को भेजी अपनी रिपोर्ट

जिसमें लिखा है कि हमें गोवा में IFFI जूरी से फिल्म के टाइटल से जुड़ी शिकायतें मिली हैं. टाइटल में किS### Durga लिखा है. जिसमें एस के साथ 3 रेक्टेंग्लुयर बॉक्स का इस्तेमाल किया गया है. जूरी ने इसे टाइटल रजिस्ट्रेशन की कसौटी पर खड़ा नहीं पाया है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले केरल हाई कोर्ट ने गोवा में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मलयाली फिल्म 'एस दुर्गा' को दिखाए जाने के आदेश दे दिए थे. वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कुछ दिन पहले फिल्म को इस महोत्सव में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों की सूची से हटा दिया था.

गोवा फिल्म फेस्ट‍िवल में इसलिए नहीं दिखाई गई 'न्यूड' और 'एस दुर्गा'

इसके अलावा मंगलार को फेस्ट‍िवल की क्लोजिंग सेरेमनी में मेगास्टार अमिताभ बच्चन को IFFI 2017 इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का सम्मान दिया गया. इस सम्मान को स्मृति ईरानी और अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन को प्रजेंट किया. इस सेरेमनी में बॉलीवुड के सभी बड़े सेलेब्स पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement