Malang First Day Collection: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म मलंग 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी काफी सरप्राइजिंग है और ऑडियंस व क्रिटिक की तरफ से इसे पॉजिटिव रिव्यू मिला है. ज्यादातर दर्शकों का कहना है कि फिल्म जैसा सोचा था उससे कहीं अच्छी है. तो चलिए अब बात करते हैं फिल्म के फर्स्ट डे बिजनेस के बारे में.
फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं. फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ 71 लाख रुपये का बिजनेस किया है. ये आंकड़ा बड़ा इसलिए भी है क्योंकि मलंग के साथ-साथ स्क्रीन्स पर 6 फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें शिकारा और हैक्ड जैसी फिल्में भी शामिल हैं और मलंग का बिजनेस उनसे बेहतर है.
#Malang is decent on Day 1... Should’ve grossed higher given its genre... National multiplexes contribute 50%+ of Day 1 biz... Mass circuits low... Needs to show more than normal jump on Day 2, though biz in #Delhi will be limited... Fri ₹ 6.71 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2020
View this post on Instagram
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के अलावा फिल्म में अनिल कपूर और कुनाल खेमू भी हैं. कुनाल का रोल ट्रेलर में काफी कम दिखाया गया था लेकिन कहा जा सकता है कि उनके रोल को छिपाने की कोशिश की गई है. क्योंकि फिल्म में कुनाल का किरदार काफी दिलचस्प है. फिल्म को मिली पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी के आधार पर कहा जा सकता है कि इसके बिजनेस में आगे भी इजाफा देखने को मिल सकता है.
Malang Movie Review: मर्डर मिस्ट्री के बीच जबरदस्त ट्विस्ट, शानदार है आदित्य-दिशा की मलंगShikara Review: कश्मीरी पंडितों के दर्द को प्यार की स्याही से बयां करती है शिकारा
क्या ये आदित्य रॉय कपूर का कैरेक्टर
ये कहानी है अद्वैत ठाकुर यानि आदित्य रॉय कपूर की. जो अपने प्यार सारा (दिशा पाटनी) को खोने के बाद शहरभर के पुलिसवालों के खून का प्यासा हो गया है. अद्वैत 24 दिसंबर की रात को मैनहंट पर निकलता है और अपने फर्स्ट मर्डर से पहले अनिल कपूर को फोन कर कहता है कि उसे एक मर्डर रिपोर्ट कराना है.