scorecardresearch
 

मलाइका अरोड़ा खान ने फिर बनवाया टैटू

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान ने तीसरा टैटू बनवाया है और इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो भी शेयर की है.

Advertisement
X
मलाइका ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की है
मलाइका ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की है

पिछले महीने ही 40 साल की मलाइका अरोड़ा खान ने स्ट्रैपलेस स्विमसूट में अपनी एक दिलकश तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली. तस्वीर में उनकी सीधी कलाई पर टैटू था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. यह मलाइका का दूसरा टैटू था.


महीने भर में ही मलाइका ने तीसरा टैटू बनवाया है और इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो भी शेयर की है.

मलाइका ने तीन उड़ती हुई चिड़ियों की टैटू बनवाई है. साथ में उन्होंने लिखा, '#टैटू नंबर 3...आजाद चिड़िया या फिर कहूं चिड़ियों का झुंड'. उन्होंने टैटू बनवाते हुए भी अपनी तस्वीर शेयर की है. इसमें मलाइका के टैटू आर्टिस्ट जहीर भी डिजाइन बनाते नजर आ रहे हैं.

मलाइका ने सबसे पहले पीठ के निचले हिस्से पर टैटू बनवाया था. उन्होंने अंग्रेजी में NGL लिखवाया था. बहुत जल्द मलाइका फिल्म 'डॉली की डोली' में 'फैशन खत्म मुझपर...' गाने में राजकुमार राव के साथ झूमती नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement