scorecardresearch
 

पटाखा में आइटम नंबर से वापसी को तैयार मलाइका, शेयर की ये बोल्ड फोटो

मलाइका की अदायकी से सारे गाने लोगों के दिल में एक खास जगह बनाने में कामयाब रहते हैं. चाहें वो  छैंया-छैंया हो चाहें मुन्नी बदनाम. मलाइका एक बार फिर से पटाखा फिल्म से एक धमाका करने को तैयार हैं.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा खान
मलाइका अरोड़ा खान

किसी भी फिल्म में अगर मलाइका अरोड़ा खान का आइटम नंबर हो तो भले ही वो फिल्म हिट हो या ना हो, वो गाना जरूर हिट हो जाता है. चाहें वो 20 साल पुरानी शाहरुख खान की फिल्म दिल से का छैंया-छैंया हो चाहें दबंग फिल्म का गाना मुन्नी बदनाम. मलाइका की अदायगी से ये सारे गाने लोगों के दिल में एक खास जगह बनाने में कामयाब रहते हैं. मलाइका एक बार फिर से पटाखा फिल्म से एक धमाका करने को तैयार हैं.

मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली है जो पटाखा फिल्म के एक गाने की है. गाने का नाम हैलो-हैलो है. फोटो में वो काले रंग की घाघरा और चोली में हमेशा की तरह काफी बोल्ड नजर आ रही हैं.

मलाइका ने कैप्शन में लिखा- हैलो, हैलो, हैलो, दो दिन में सब कहेंगे. इसके अलावा एक इंटरव्यू में गाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- रेखा भरद्वाज ने ये गाना गाया है. पहले भी ऐसा ही मैजिक क्रिएट किया जा चुका है और मैं इस गाने का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. मुझे फिल्म का टाइटिल और गाने का टाइटिल काफी अच्छा लगा.

Advertisement

Hello...📞 Hello...📞 Do din mein, sab kahengey #HelloHello #VishalBhardwaj @rekha_bhardwaj #DheerajWadhawan @ajay_kapoor_ @kytaproductions @vbfilmsofficial @pataakhamovie @sanyamalhotra_ @radhikamadan @whosunilgrover #VijayRaaz @saanandverma #GaneshAcharya @b4umotionpictures @zeemusiccompany

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

एक करीबी सोर्स के मुताबिक गाने तो पॉपुलर कोरियोग्रॅाफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. मलाइका के साथ 18-20 और डांसर्स ने भी डांस किया. सभी ने इतना मशगूल होकर काम किया कि दो दिन के अंदर शूट पूरा हो गया. एक वाकई में एक पटाखा होने वाला है.

फिल्म का निर्देशक विशाल भारद्वाज ने किया है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान, सुनील ग्रोवर और विजय राज ने अभिनय किया है. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement