बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपने फैंस और आम लोगों के साथ सेल्फीज लेते हुए या उन्हें ऑटोग्राफ देते हुए चर्चा में रहते हैं. लेकिन कई बार ये लोग सेलेब्स के लिए परेशानी भी खड़ी कर देते हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा का पाला भी ऐसी ही एक महिला से पड़ा जिसकी वजह से वे परेशान होती नजर आईं.
दरअसल, जिम से निकलकर अपनी कार की ओर जाते वक्त एक फूल बेचने वाली महिला ने मलाइका को गजरा खरीदने को कहा. लेकिन मलाइका के मना करने के बावजूद, वह महिला बार-बार गजरा मलाइका की ओर दे रही थीं. कार में बैठने के बाद वह महिला मलाइका की ओर गजरा फेंकने लगी. महिला की इस हरकत पर मलाइका को गुस्सा आ गया. लेकिन उन्होंने बिना कुछ कहे अपने फेशियल एक्सप्रेशन के जरिए गुस्सा दिखाया.
View this post on Instagram
जिम के बाहर इनके साथ स्पॉट की गईं मलाइका
इस दौरान उनके साथ अमृता अरोड़ा, सीमा खान, अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला भी स्पॉट किए. बता दें मलाइका फिटनेस फ्रीक हैं. उनके जिम लुक्स हमेशा छाए रहते हैं. पिछले दिनों मलाइका अपने एक बुजुर्ग फैन के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आईं थी. उनका यह सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो मलाइका और अर्जुन कपूर के रिलेशन की खबर अब बीटाउन में आम हो चुकी है. दोनों अब पब्लिक प्लेस में भी अपने रिलेशन पर सहजता से बात करते हैं.