scorecardresearch
 

क्या 'बाहुबली' का तीसरा पार्ट बनाएंगे मेकर्स? एक्टर प्रभास ने दिया जवाब

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी बाहुबली का दूसरा पार्ट रिलीज होने के बाद लगातार ये सवाल उठने शुरू हो गए थे कि क्या इस फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज होगा?

Advertisement
X
बाहुबली में प्रभास.
बाहुबली में प्रभास.

एक्टर प्रभास को फिल्म बाहुबली ने वर्ल्ड लेवल पर पॉपुलर कर दिया. फिल्म 2 हिस्सों में बनी थी और दूसरे पार्ट ने पहले पार्ट की तुलना में कहीं ज्यादा बिजनेस किया था. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने के बाद लगातार ये सवाल उठने शुरू हो गए थे कि क्या इस फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज होगा?

हालांकि प्रभास ने तब ये कहकर सभी को निराश कर दिया था कि कहानी बस इतनी ही थी. अब प्रभास ने अपने नए बयान से बाहुबली फैन्स में एक बार फिर एक्साइटमेंट पैदा किया है. एक इंटरव्यू में राजीव मसंद से बातचीत में प्रभास ने कहा, "यदि एसएस राजामौली चाहें तो तीसरा पार्ट बन सकता है उन्हें इसके बारे में उत्साहित होना चाहिए.

प्रभास ने कहा, "उन्होंने मुझे सिर्फ 6 स्क्रिप्ट दी थीं, तो उनके पास कुल 10 से 14 स्क्रिप्ट रही होंगी. हमने उसमें से 60 प्रतिशत को वहीं खत्म कर लिया था. मैं जानता हूं कि 5 साल तक स्क्रिप्ट उनके दिमाग में रही है. मैं नहीं जानता कि वह बाहुबली 3 बनाएंगे भी या नहीं."

Advertisement

प्रभास जल्द ही अपनी मेगाबजट फिल्म साहो में नजर आएंगे. सुजीत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये के आसपास है. 29 अगस्त को रिलीज होने जा रही ये फिल्म एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर से लबरेज होगी. फिल्म का एक मेकिंग वीडियो, कुछ गाने और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म के ट्रेलर और इसके गानों को यूट्यूब पर बहुत दमदार रिएक्शन मिला है. देखना होगा कि क्या ये रिएक्शन बिजनेस में तब्दील होता है या नहीं.

हाल ही में प्रभास अपनी फिल्म साहो का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो में श्रद्धा कपूर के साथ पहुंचे थे. श्रद्धा फिल्म में फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं. शो पर कपिल ने प्रभास से पूछा कि यदि वह एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बन गए तो वह क्या करेंगे?

ये सवाल सुनते ही प्रभास ने कहा मैं इंडस्ट्री में इंटरव्यू बंद करा दूंगा. प्रभास का जवाब सुनते ही कपिल शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

Advertisement
Advertisement