फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट सड़क 2 में पहली दफा अपनी दोनों बेटियों आलिया और पूजा भट्ट के साथ काम करने जा रहे हैं. हालांकि फिल्म के पहले पार्ट में बड़ी बेटी पूजा भट्ट लीड रोल में थीं. लेकिन सड़क के सीक्वल में दोनों बेटियां साथ नजर आएंगी. बॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. अब फिल्म से जुड़ी जो रिपोर्ट्स आ रही हैं उसके मुताबिक सड़क 2 की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है.
फॉक्स स्टार हिंदी के ऑफिशियल ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा की गई. ट्वीट के मुताबिक- ''सड़क एक बार फिर से काटी जाएगी. सड़क 2 अब 10 जुलाई, 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.'' बता दें कि फिल्म पहले सड़क 2 को 25 मार्च, 2020 को रिलीज करने की तैयारी थी. आलिया भट्ट ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी साझा करते हुए पिता महेश भट्ट संग काम करने को लेकर एक इमोशनल पोस्ट लिखा था.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर पिता संग तस्वीर साझा की और लिखा- ''आज सड़क 2 का पहला दिन है. मेरे पिता और निर्देशक महेश भट्ट कैमरे के पीछे होंगे. कुछ दिनों में मैं शूटिंग करनी शुरू करूंगी. मुझे डर लग रहा है. मैं इस समय एक छोटी सी चुहिया की तरह हूं जो एक विशाल पहाड़ को लांघना चाहती है. ये एक कठिन चढ़ाई होगी. जो कुछ भी मैंने देखा और सुना है उसके मुताबिक मैं चलूंगी."
View this post on Instagram
Advertisement
आलिया ने लिखा, "मुझे पता है कि कुछ कदम अच्छे होंगे और कुछ बुरे भी. मैं गिर भी सकती हूं. मगर मैं फिर भी निरंतर प्रयास जारी रखूंगी. मगर मेरे हर कदम की एक वेल्यू होगी. मैं एक नई जर्नी की शुरुआत करने जा रही हूं. और मुझे पता है ये जर्नी कैसी होने जा रही है.''
View this post on Instagram
सड़क 2 की बात करें तो फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का पहला भाग यानी सड़क को 1991 में रिलीज किया गया था. इसमें संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड रोल में थे. फिल्म को क्रिटिक्स ने सराहा था. बॉक्स ऑफिस पर भी इसे कामयाबी हासिल हुई थी.