महाभारत जैसा जबरदस्त सीरियल दर्शकों को देने वाले बी आर चोपड़ा की आज जन्म जयंती है. बी आर चोपड़ा ने बतौर निर्देशक कई यादगार फिल्में बनाईं. लेकिन उन्हें असल पहचान मिली बतौर महाभारत सीरियल के निर्देशन के रूप में क्योंकि ये एक ऐसा सीरियल था जिसके हर किरदार ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई. महाभारत में कई महिलाओं का अहम योगदार रहा था. ये वो महिलाएं हैं जिनके बिना इस कथा का पूरा होना संभव ही नहीं था. इस बात का अहसास बी आर चोपड़ा को भी था. इसलिए उन्होंने अपने इस सीरियल के लिए उन महिलाओं को चुना जिन्होंने ना सिर्फ उन किरदारों को छोटे पर्दे पर जीवित किया बल्कि हमेशा के लिए अमर कर दिया.
बी आर चोपड़ा की पुरानी फोटो वायरल
महाभारत में देबश्री रॉय ने सत्यवती, नजनीन ने कुंति, किरण जुनेजा ने गंगा, मंजू व्यास ने यशोदा का किरदार निभाया था. इन सभी अभिनेत्रियों के काम ने महाभारत को ना सिर्फ विश्वसनीय बनाय था बल्कि सीरियल को भी सुपरहिट बनाने में बड़ा योगदान दिया था. इस समय सोशल मीडिया पर महाभारत की इन कलाकारों संग बी आर चोपड़ा की एक पुरानी फोटो खूब वायरल हो रही है. फोटो में बी आर चोपड़ा महाभारत सीरियल की महिला प्रधान कलाकारों संग खड़े नजर आ रहे हैं.
Naya Daur, Kanoon, Gumrah, Humraaz, Dhool Ka Phool
Tributes to legendary filmmaker #BRChopra on birth
anniversary
With leading ladies of his iconic serial #Mahabharat #DebashreeRoy(Satyavati)#Nazneen(Kunti)#KiranJuneja(Ganga)#RenukaIsrani(Gandhari)#ManjuVyas(Yashoda) pic.twitter.com/2nO4asibM3
— Movies N Memories (@BombayBasanti) April 22, 2020
जब बीआर चोपड़ा ने लिया विदेशी फिल्ममेकर का चैलेंज, बिना गानों के बना डाली फिल्म
लॉकडाउन: भाभी संग सनी लियोनी का रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट, देखें वीडियो
बी आर चोपड़ा ने महाभारत के अलावा नया दौर, कानून, गुमराह, धूल का फूल जैसी सुपरहिट फिल्में भी बनाईं. उनकी फिल्म कानून तो हर मायनों में नायाब थी क्योंकि इस फिल्म में कोई गाना ही नहीं था. बी आर चोपड़ा ने अपने करियर में ऐसे कई रिस्क लिए थे, जिसके चलते उनका काम हमेशा औरों से जुदा रहा और उन्होंने महाभारत जैसा सीरियल बनाया.