माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन स्टारर फिल्म टोटल धमाल बॉक्स पर जबरदस्त कमाल कर रही है. 22 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने दूसरे हफ्ते में सोमवार तक 123 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की शानदार कमाई के बाद उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द भारत में 150 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. दर्शकों को फिल्म में अरशद वारसी और रितेश देशमुख जैसे कलाकार की कॉमेडी खूब पसंद आ रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के लेटेस्ट आंकड़े साझा किए हैं. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार 4.75 करोड़, शनिवार को 7.02 करोड़, रविवार को 11.45 करोड़ और सोमवार को 6.03 करोड़ की कमाई की. टोटल धमाल की कमाई ने माधुरी दीक्षित के करियर में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
ये माधुरी दीक्षित के करियर की पहली ऐसी फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. टोटल धमाल, अजय देवगन के करियर की 9वीं ऐसी फिल्म साबित हुई है जिसकी कमाई 100 करोड़ से ज्यादा हुई है. टोटल धमाल के बाद कार्तिक आर्यन-कृति सेनन की फिल्म लुका-छुपी और सुशांत सिंह राजपूत की सोनचिड़िया रिलीज हुई है.
दोनों बड़ी फिल्मों के आने के बाद भी फिल्म की कमाई पर खास असर देखने को नहीं मिल रहा है.
#TotalDhamaal shows excellent hold on [second] Mon... Partial holiday [#Mahashivratri] helps it surpass [second] Fri biz... Will cross ₹ 125 cr today... Eyes ₹ 150 cr... [Week 2] Fri 4.75 cr, Sat 7.02 cr, Sun 11.45 cr, Mon 6.03 cr. Total: ₹ 123.80 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2019
View this post on Instagram
Paisa Yeh Paisa out Now (Link in bio) #PaisaYehPaisa #TotalDhamaal
View this post on Instagram
View this post on Instagram
क्या है फिल्म की कहानी
ये फिल्म धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है. फिल्म के पिछले दोनों पार्ट को भी पसंद किया गया था. टोटल धमाल फैमिली एंटरटेनर है. फिल्म की कहानी 50 करोड़ की रकम के सर्च ऑपरेशन के इर्द-गिर्द घूमती है. टोटल धमाल धमाल सीरीज की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.