scorecardresearch
 

सैफ अली खान की लाइव चैट के बीच आए क्यूट तैमूर, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

सैफ हाल ही में एक लाइव वीडियो पर बातचीत कर रहे थे कि अचानक नन्हें नवाब तैमूर अली खान आकर उनकी फोटो पर टिप्पणी करने लगे. ऐसे में सैफ का रिएक्शन देखने वाला था. सैफ बेटे तैमूर की बात से इतना कन्फ्यूज हो गए कि उनकी उलझन देखकर लोगों को हंसी आ जाए.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काम बंद है और स्टार्स घर पर बैठे हैं. ऐसे में ज्यादातर सोशल मीडिया पर लाइव बातचीत और इंटरव्यू दे रहे हैं. अब आप घर में हों तो किसी ना किसी का तो बातों के बीच में आना बनता है और स्टार्स के साथ ये आजकल बहुत हो रहा है. सैफ अली खान इस बात का नया उदाहरण हैं.

असल में सैफ हाल ही में एक लाइव वीडियो पर बातचीत कर रहे थे कि अचानक नन्हें नवाब तैमूर अली खान आकर उनकी फोटो पर टिप्पणी करने लगे. ऐसे में सैफ का रिएक्शन देखने वाला था. सैफ बेटे तैमूर की बात से इतना कन्फ्यूज हो गए कि उनकी उलझन देखकर लोगों को हंसी आ जाए.

हालांकि तैमूर अपनी मस्ती में काफी क्यूट लग रहे हैं. वो सैफ से सवाल पूछते हैं कि इस फोटो में क्या हो रहा है? सैफ कन्फ्यूज होते हैं और उल्टा तैमूर से पूछते हैं कौन सा फोटो? तैमूर उनके लाइव वीडियो की ओर इशारा करते हैं और कहते हैं ये फोटो और फिर चले जाते हैं. इसपर सैफ अली खान बुरी तरह उलझ जाते हैं. ये वीडियो सैफ के फैन पेज से वायरल होना शुरू हो गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

نام او تیمور علی خان است😍 از عادت های او میتوان به آمدن وسط مصاحبه های پدرش اشاره کرد😁😍 مثل اینکه یکی داره با گوشی با سیف مصاحبه میکنه،تیمورم صفحه گوشی رو میبینه و فکر میکنه عکساشون قاطی شده😂😂 #saifalikhanfan #سیف_علی_خان #saifalikhanpataudi #سیف_علیخان #saifalikhanfans #سیف_علیخان_فن #saifalikhan #سیفعلی_خان #saifalıkhan #سیف #taimuralikhan #تیمورعلی_خان #taimuralikhanpataudi #بالیوود #bollywood

A post shared by سیف علی خان (@saifalikhan__iranianfp2) on

स्टार्स हो रहे वीडियोबॉम्ब

बता दें कि इन दोनों स्टार्स एक दूसरे को वीडियो में बॉम्ब करने में लगे हुए हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लाइव वीडियो में लाइट जलाकर सभी का दिल जीत लिया था. तो वहीं सलमान खान और उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ रहने का खुलासा भी एक वीडियो के जरिए ही हुआ.

घर में चमगादड़ घुसने से उड़े अमिताभ के होश, बोले कोरोना पीछा नहीं छोड़ रहा

लॉकडाउन में करण जौहर का हुआ ऐसा हाल, फोटो देख पहचानना मुश्किल

यूलिया अपने चैट शो पर लाइव थीं कि तभी सलमान खान उनके वीडियो के बीच में आकर कंप्यूटर में झांकने लगे. ऐसे में यूलिया काफी शर्मा गई थीं. कहना पड़ेगा लॉकडाउन में स्टार्स के साथ अजब ही मस्ती हो रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement