scorecardresearch
 

लॉकडाउन: बेटे आरिन संग माधुरी दीक्ष‍ित ने किया कथक, क्या आपने देखा ये वीडियो?

वीडियो प्ले करने पर माधुरी पैरों में घुंघरू बांध कर तबले की बीट्स पर थिरकती नजर आ रही हैं. उनके साथ जो लड़का नजर आ रहा है वो कोई और नहीं उनका बेटा है.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माधुरी दीक्षित इन दिनों खुद को लॉकडाउन के समय घर पर हैं. इस दौरान वो उन चीजों पर हाथ आजमा रही हैं जो वो हमेशा से करना चाहती थीं. उन्होंने इस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे काफी देखा जा रहा है. सिर्फ आधे घंटे में वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में माधुरी ने लिखा, "क्वारनटीन में सब वो कर रहे हैं जो वो हमेशा से करना चाहते थे. अंत तक वीडियो देखिए और जानिए कि मैं हमेशा से क्या करना चाहती थी."

वीडियो प्ले करने पर माधुरी पैरों में घुंघरू बांध कर तबले की बीट्स पर थिरकती नजर आ रही हैं. साथ ही अपने बेटे अरिन को कथक सिखा रही हैं. वीड‍ियो में आप आरिन को तबला बजाते हुए भी देख सकते हैं. माधुरी बीट्स को फॉलो करती जाती हैं और वीडियो आगे बढ़ता जाता है. इसके बाद माधुरी के साथ उनका बेटा कथक करते नजर आता है.

Advertisement

वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं लिखी हैं. मालूम हो कि माधुरी लॉकडाउन के दौरान डांस की खूब ट्रेनिंग ले रही हैं. उन्होंने घर बैठे भी अपने डांस रिहर्सल्स जारी रखे हैं. वे घर पर बंद रहने के बावजूद अपने गुरू से डांस क्लासेज ले रही हैं. माधुरी ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए गाइडेंस लेकर घर में डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं.

View this post on Instagram

Quarantine is making all of us do things that we’ve always wanted to. Watch till the end to find out what I have always wanted to do😜 #WhenArinDancedWithMadhuri

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

View this post on Instagram

Let's not waste this precious time but utilise it to its full capacity... nothing can stop you from doing what you really love❤️

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा

शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट

Advertisement
घर पर चल रही डांस की क्लास

वीडियो कॉल पर डांस की कोचिंग लेते हुए इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, "'इस अनमोल समय को बर्बाद ना करें बल्क‍ि इसका पूरा इस्तेमाल करें...आप जिस चीज को चाहते हैं उसे करने से आपको कोई नहीं रोक सकता.'

Advertisement
Advertisement