scorecardresearch
 

तैमूर ने मां करीना के लिए बनाया पास्ता नेकलेस, एक्ट्रेस ने किया फ्लॉन्ट

तैमूर अली खान आजकल ड्राइंग कर रहे हैं और पिता के साथ पौधे लगाने में भी मदद कर रहे हैं. अब तैमूर ने अपनी मां के लिए एक खूबसूरत नेकलेस बनाया है.

Advertisement
X
तैमूर अली खान और करीना कपूर खान
तैमूर अली खान और करीना कपूर खान

करीना कपूर खान इन दिनों अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ खूब सारा समय बिता रही हैं. जहां बाकी सभी स्टार्स अपने घर में कुकिंग और साफ सफाई में लगे हुए हैं वहीं करीना अपने नन्हें राजकुमार की कलाकारी को देख खुश हो रही हैं. तैमूर अली खान आजकल ड्राइंग कर रहे हैं और पिता के साथ पौधे लगाने में भी मदद कर रहे हैं. अब तैमूर ने अपनी मां के लिए एक खूबसूरत नेकलेस बनाया है.

तैमूर ने बनाई ज्वेलरी

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक कलरफुल नेकलेस पहना हुआ है. इस नेकलेस को खाने वाले पास्ता से बनाया गया है. ये कलाकारी नन्हें तैमूर अली खान की है. करीना ने अपने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'पास्ता ला विस्ता. तैमूर अली खान के हाथों से बनी ज्वेलरी. #QuaranTimDiarie'

Advertisement

View this post on Instagram

Pasta la vista. Handmade Jewellery by Taimur Ali Khan #QuaranTimDiaries

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

बता दें कि करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे रोज अपनी जिंदगी में होने वाली बातों और घर की झलक देती रहती हैं. करीना अभी तक इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में उन्हें सैफ अली खान और बेटे तैमूर संग अच्छा समय बिताने को मिल रहा है. इसके साथ ही वे अपने दोस्तों से वीडियो कॉल पर बातचीत भी कर रही हैं.

कंगना की बहन ने अनुराग कश्यप के ट्वीट का दिया करारा जवाब, कही ये बात

जाह्नवी ने जिम ट्रेनर को किया वीडियो कॉल, बोलीं- लॉकडाउन में मोटी हो गई

करीना अपने बेटे तैमूर के टैलेंट को भी जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं. कुछ दिनों पहले तैमूर ने इसे क्रीम की ड्राइंग बनाई थी, जिसकी फोटो करीना ने शेयर की थी. फैन्स को तैमूर का काम बहुत पसंद भी आया था.

Advertisement
Advertisement