देश की लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर पिछले काफी समय से स्वास्थ संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं. लता मंगेशकर को सांस संबंधित शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके हॉस्पिटलाइज्ड होने की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक सलामती की दुआ करने लगे. बता दें कि एडमिट होने के कुछ समय बाद ही लता मंगेशकर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वे अपने घर वापिस आ गईं. हालांकि कई रिपोर्ट्स में ये भी माना जा रहा है कि लता अभी अस्पताल में ही हैं और कुछ दिन वहीं रहेंगी.
बढ़ती उम्र की वजह से लता मंगेशकर भले ही पिछले एक दशक से बहुत कम गानें गा रही हैं मगर इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लता के बीमार होने की खबर सुनकर प्रशंसकों ने उन्हें गेट वेल सून कहा और भगवान से लता के जल्दी स्वस्थ होने की दुआ मांगी. बता दें कि लता अब स्वस्थ हैं और घर में हैं.
Get well soon.. #Latamangeshkar #Lataji https://t.co/9wLDvm1iZN
— Raja Sekhar (@RapalaSekhar) November 11, 2019
वहीं इंडिया टुडे के साथ बातचीत में लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने बताया, "हमने उन्हें बेहतर महसूस कराने के लिए भर्ती कराया था और अब वह पिछली रात की तुलना में ज्यादा सेहतमंद महसूस कर रही हैं. अगले 3-4 दिन में वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगी. उनकी हालत अब स्थिर है और वह लगातार बेहतर हो रही हैं."Praying god for the speedy recovery of #Latamangeshkar ma'am
— TDP_Germany (@TDP_Germany) November 11, 2019
Get well soon lata jii..wishing you speedy recovery...#LataMangeshkar
— Mitali Bhattacharjee (@MitaliBhattac17) November 11, 2019
लता मंगेशकर की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने एक लंबा वक्त बिताया है. उन्हें भारत रत्न से लेकर पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के जैसे तमाम पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. लता ने कई दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है और कई सारी पीढ़ियों को अपना दीवाना बनाया है.well get soon the legend of india #LataMangeshkar
u are my inspiration mam
{ Satyam Shivam Sundaram }
— Only___Aamir (@beingkh46629264) November 11, 2019