scorecardresearch
 

बहामास में छुट्टियों का मजा ले रहीं काइली जेनर, बिकिनी फोटोज हुईं वायरल

काइली ने ब्राउन कलर की बिकिनी पहनी है और बालों की छोटी-छोटी चोटियां बनाई हैं. आप उन्हें अपने पोज में बिकिनी फ्लॉन्ट करते देख सकते हैं. काइली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, मुझसे अच्छे से बात करो.

Advertisement
X
काइली जेनर
काइली जेनर

दुनिया की सबसे अमीर बिजनेसवुमन में से एक काइली जेनर आजकल बहामास में छुट्टियां मना रही हैं. इन छुट्टियों में उनके साथ बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर और बड़ी बहन केंडल जेनर हैं. काइली ने केंडल संग बीच पर चिल करते हुए बिकिनी फोटोज शेयर की थीं. अब काइली की कुछ और नई फोटोज सामने आई हैं.

बिकिनी फोटो वायरल

इन फोटोज में काइली ने ब्राउन कलर की बिकिनी पहनी है और बालों की छोटी-छोटी चोटियां बनाई हैं. आप उन्हें अपने पोज में बिकिनी फ्लॉन्ट करते देख सकते हैं. काइली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझसे अच्छे से बात करो.'

View this post on Instagram

TALK TO ME NICE 🤎

A post shared by Kylie 🤍 (@kyliejenner) on

इसी बिकिनी में दो और फोटो काइली ने पहले शेयर की थीं. इन फोटोज में आप उन्हें बैठे हुए देख सकते हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जो मेरे लिए है मेरा ही रहेगा.'

Advertisement

View this post on Instagram

what’s meant for me will always be 🤎

A post shared by Kylie 🤍 (@kyliejenner) on

Coronavirus ALERT: ऋतिक रोशन ने पहने ग्लव्स, अनुपम ने किया नमस्ते

पाक डायरेक्टर ने लाइव शो में महिला को दी गालियां, माहिरा खान ने जमकर लताड़ा

बता दें कि काइली जेनर दुनिया की सबसे कम उम्र वाली अरबपति हैं. फोर्ब्स की साल 2019 की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में काइली ने 2,057 रैंक हासिल की है. उन्होंने साल 2015 में 'काइली कॉस्मेटिक' के नाम से अपने मेकअप ब्रांड शुरू की थी. मेकअप ब्रांड के अलावा काइली जेनर अलग-अलग विज्ञापनों से भी पैसा कमाती हैं.

काइली हॉलीवुड के सबसे फेमस परिवारों में से एक कर्दाशियां परिवार की सबसे छोटी बेटी हैं. उन्हें अपने बिजनेस के साथ-साथ बोल्ड लुक्स के लिए भी जाना जाता है.

Advertisement
Advertisement