आगामी फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' के ट्रेलर को यूट्यूब पर देखने वालों की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई है, जिसके लिए अभिनेता आफताब शिवदासानी ने फैन्स का आभार व्यक्त किया.
आफताब ने ट्विटर पर लिखा , '1 करोड़ व्यू. इस प्यार के लिए शुक्रिया. 22 जनवरी 2016 के लिए तैयार रहें.'
10MILLION views!! Thank you to all for showing this love!!
Get ready for Jan 22,2016. ⭐️🙏🏼👌🏼#kyakoolhainhum3 @TusshKapoor @balajimotionpic
— Aftab Shivdasani (@AftabShivdasani)
December 26, 2015
तुषार कपूर की फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' और 'मस्तीजादे' एक के बाद एक रिलीज होंगी उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'खुशियों का रविवार. मेरी दो अश्लील कॉमेडी, दोनों अपनी तरह से रॉकिंग है. इसे अपना प्यार दें.'
Happy Sunday people, 2 upcoming sex com
films of mine, both rocking in their own style, give them as much love, this genre is long awaited!
—
Tusshar (@TusshKapoor) December 27,
2015
एकता कपूर द्वारा निर्मित 'क्या कूल हैं हम 3' उमेश घड़गे द्वारा निर्देशित है. यह फिल्म अगले साल 22 जनवरी को रिलीज होगी.