scorecardresearch
 

कुंडली भाग्य की 'प्रीता' ने किया सोनाक्षी के गाने पर डांस, Video

कुंडली भाग्य की प्रीता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे सोनाक्षी सिन्हा के हिट सॉन्ग पर डांस कर रही हैं.

Advertisement
X
श्रद्धा आर्या
श्रद्धा आर्या

टीवी शो कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस प्रीता (श्रद्धा आर्या) का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है. इसमें वे जन्माष्टमी के पॉपुलर सॉन्ग ''गो गो गोविंदा'' पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं. बता दें, फिल्म ''ओह माई गॉड'' का गाना 'गो गो गोविंदा' सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया था.

सीरियल ''ये तेरी गलियां'' के जन्माष्टमी स्पेशल एपिसोड में श्रद्धा ने ये डांस परफॉर्मेंस दी. इसमें उनके साथ कोरियोग्राफर सनम जौहर भी डांस कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने शिमरी मिनी स्कर्ट और व्हाइट शर्ट पहनी है. वीडियो में वे किसी डीवा से कम नहीं लग रहीं. एक्ट्रेस ने ये वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया है.

View this post on Instagram

#sneakpeak !!!! What Fun grooving to this maSsy song!!! #gogogogovinda #janmashtami #special #yeterigaliyaan #zeetv #3rdseptember #monday #shraddhaarya @zeetv @sanamjohar @nehaadhvikmahajan ♥️

Advertisement

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

View this post on Instagram

ME... through 90% of the time when I am awake!! 😂🤣 #itsnoteasybeingcrazy #knockonwood #instahappy #shraddhaarya @nehaadhvikmahajan

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

श्रद्धा आर्या को डांस करना बेहद पसंद है. इससे पहले भी उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर कई डांस वीडियो शेयर किए हैं. वे सोशल मीडिया  पर काफी एक्टिव रहती हैं.

गौरतलब है कि कुमकुम भाग्य का स्पिन ऑफ शो कुंडली भाग्य टीआरपी लिस्ट में पहले या दूसरे पायदान पर बना रहता है. काफी समय से शो ने टीआरपी की रेस में मजबूत पकड़ बना रखी है. कुंडली भाग्य में प्रीता को रोल कर श्रद्धा को काफी पॉपुलैरिटी मिली है. वे कई हिट टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement