कोरोना वायरस की वजह से देशभर में हर तरफ काफी सतर्कता बरती जा रही है. अब धीरे-धीरे फिल्मों की और टीवी सीरियल्स की शूटिंग तो शुरू हो रही है मगर इसके बावजूद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी सिनेमा हॉल्स, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद हैं जिस वजह से फिल्मों की रिलीज काफी समय से रुकी पड़ी हैं. इसके मद्देनजर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने कुछ बड़ी फिल्मों को रिलीज करने का ऐलान किया. इस संदर्भ में कुछ बड़े सितारे सोमवार को लाइव आए और उन्होंने अपनी फिल्मों के बारे में बताया. इस लिस्ट में कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल का नाम गायब नजर आया. दोनों एक्टर इस बात से नाखुश नजर आ रहे हैं.
बड़ी फिल्मों को जिस तरह से डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है वो सराहनीय है. मगर इसके बाद भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार आलोचनाओं के घेरे में है. दरअसल एक्टर कुणाल खेमू की फिल्म लूटकेस भी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही फिल्मों में शामिल है. मगर सोमवार को आयोजित किए गए लाइव अनाउंसमेंट में कुणाल खेमू को इनवाइट नहीं किया गया. इस बात से एक्टर काफी खफा नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी साझा की.
IT'S OFFICIAL...
⭐ #Bhuj
⭐ #Sadak2
⭐ #DilBechara - will be the first to premiere
...will premiere on #DisneyPlusHotstar, between July to Oct 2020
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2020
— kunal kemmu (@kunalkemmu) June 29, 2020
A BIG announcement for sure!!
7 films scheduled for release but only 5 are deemed worthy of representation. 2 films, receive no invitation or intimation. It’s a long road ahead. THE CYCLE CONTINUES https://t.co/rWfHBy2d77
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) June 29, 2020
सलमान को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराना गलत, बोले शोएब अख्तर
कुणाल ने ट्वीट में लिखा- इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है. कोई ना दे तो उससे हम छोटे नहीं हो जाते हैं. बस खेलने के लिए मैदान बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं. कुणाल की बात से साफ झलक रहा है कि वे डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस अनदेखी से खुश नहीं हैं. उनके अलावा विद्युत जामवाल भी इसी बात को लेकर काफी मायूस नजर आए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- निसंदेह ही ये एक बड़ी अनाउंसमेंट है. 7 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हुई हैं. मगर प्रतिनिधित्व केवल पांच फिल्में ही कर रही हैं. 2 फिल्मों को ना कोई इनविटेशन मिला, ना अनाउंसमेंट का अवसर. बहुत लंबा सफर तय करना है अभी. प्रक्रिया वैसै ही बढ़ रही है.
विद्युत जामलाल भी खफा नजर आए
जहां एक तरफ न्योता ना मिलने के लिए कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल काफी मायूस हैं वहीं दूसरी तरफ डिज्नी प्लस हॉटस्टार से थियेटर कंपनियां भी नाराज हैं. दरअसल एक-एक कर के सभी फिल्मों को ऑन लाइन रिलीज कर दिया जा रहा है इस वजह से भविष्य में थियेटर और सिनेमाहॉल को काफी नुक्सान उठाना पड़ सकता है. अब इस बात को लेकर थिएटर के मालिक काफी घबराए हुए हैं और गुस्साए भी हैं. पहले भी थिएटर ओनर्स ने इस बात की दरख्वास्त की थी कि थोड़ा सब्र रखा जाए और फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज ना कर के इन फिल्मों के थियेटर में रिलीज का इंतजार किया जाए. मगर हॉटस्टार के इस फैसले के बाद थियेटर ग्रुप्स ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.