कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश को लॉकडाउन किया जा चुका है. शुरु में सिर्फ 21 दिन के लिए किए गए लॉकडाउन को अब तक 2 बार आगे बढ़ाया जा चुका है और मंगलवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के नाम संबोधन करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस संबोधन में वह एक बार फिर से लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे और संभव है कि इस बार लॉकडाउन के साथ-साथ पहले से थोड़ी ज्यादा छूट भी देशवासियों को दी जाएं.
पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान की इस पर प्रतिक्रिया आई है. केआरके ने एक ट्वीट में मोदी के संबोधन से पहले अपना डर जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, "आज रात 8 बजे एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं. अल्लाह रहम करे." केआरके ने ट्वीट में आगे अपने डर की वजह भी बताई है.
उन्होंने लिखा, "जब भी सर शाम में टीवी पर आते हैं तब पब्लिक के पैरों के नीचे से जमीन खींच ले जाते हैं." केआरके के इस ट्वीट को लोगों ने खूब लाइक और शेयर किया है. बता दें कि पीएम मोदी रात 8 बजे देश से मुखातिब होंगे और सरकार की ओर से कोरोना को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताएंगे. इस दौरान लॉकडाउन पर भी अहम ऐलान किया जा सकता है.Again, PM Modi ji will address the nation at 8pm today. Allah Raham Kare! Kyonki Jab Bhi Sir evening Main TV Par Aate Hain, public Ke Pairo Ke Neeche Se Zameen Kheench Le Jaate Hain!👏
— KRK (@kamaalrkhan) May 12, 2020
सोशल मीडिया पर मीम्स देखकर परेशान नहीं खुश होते हैं रामायण के सीता-लक्ष्मण
कहां है मालगुडी डेज का स्वामी? अग्निपथ में निभाया अमिताभ के बचपन का रोल
फिर बढ़ेगा लॉकडाउन
सूत्रों से खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से आज लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान किया जा सकता है. इस चरण लोगों में ज्यादा छूट जाएगी. साथ ही पीएम मोदी, मजदूरों के पलायन और लॉकडाउन एग्जिट प्लान के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील भी की जाएगी.