फिल्म क्रिटिक और कंट्रोवर्सियल पर्सनैलिटी कमाल राशिद खान (केआरके) बिग बॉस का हर सीजन फॉलो करते हैं. केआरके के अब तक किए गए ट्वीट्स से अंदाजा होता है कि वे सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद करते हैं. उन्होंने सिद्धार्थ को विनर तक बता दिया है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अरहान खान इन दिनों केआरके के निशाने पर हैं. केआरके ने अरहान को शेखचिल्ली और लुक्खा बताया है.
केआरके ने अरहान को लुक्खा बताते हुए लिखा- ''सलमान खान को अरहान खान जैसे लुक्खे लोगों को नहीं बुलाना चाहिए जो खान्स का नाम बर्बाद करें. मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है जब ये लुक्खे खान्स बिग बॉस में ऐसे शो करते हैं जैसे वे बहुत बड़े डॉन हैं.''
Salman khan should not allow people like Lukkha #Arhankhan to spoil name of Khans. I really feel ashamed, when these Lukkha Khans show in #BiggBoss like they are big DON! #AaaThoo!
— KRK (@kamaalrkhan) November 5, 2019
These Lukkha people swear of their mother, sister, niece for the Task only and it’s proof that these all are desperate and real #2rsppl, #BiggBoss
— KRK (@kamaalrkhan) November 5, 2019
दूसरे एक ट्वीट में केआरके ने लिखा- ''इसलिए अरहान खान का असली नाम मजहर शेख है. जिसका मतलब वो एक शेखचिल्ली है. ठीक उसी तरह से उनकी हरकतें भी होती हैं. मैं सलमान खान से अपील करूंगा कि वे नेशनल टीवी पर साफ करें कि अरहान शेख चिल्ली है खान नहीं. इस शेखचिल्ली को खान्स की इमेज बर्बाद नहीं करनी चाहिए.''
Ok! So #ArhanKhan’s real name is Mazhar Shaikh means he is a #ShaikhChilli and he is doing all the HARKATS accordingly. I request @BeingSalmanKhan to clear this on national TV that he is a Shaikh Chilli not khan. This Shaikh chilli shouldn’t spoil the image of khans.
— KRK (@kamaalrkhan) November 6, 2019
बता दें, बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए अरहान खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. फैंस को अरहान का बार बार सिद्धार्थ को टारगेट करना और धमकियां देना पसंद नहीं आ रहा है. मालूम हो अरहान खान रश्मि देसाई के दोस्त हैं. दोनों के अफेयर की अटकलें तेज हैं.
केआरके ने सिद्धार्थ को बताया था स्टड
इससे पहले केआरके सिद्धार्थ शुक्ला के अफेयर्स की लिस्ट जानकर हैरान हो गए थे. केआरके ने ट्वीट कर लिखा- ''सिद्धार्थ शुक्ला भी एक स्टड हैं. वो आरती को डेट कर रहे थे, रश्मि को भी और शेफाली को भी. और कितनी हैं बाहर, उन सबको भी घर में लाओ बिग बॉस.''