पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में महिलाओं का दबदबा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत अपने कोस्टार से ज्यादा फीस लेने की वजह से चर्चा में रही हैं वहीं दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में खूब नाम कमा रही हैं. इसके अलावा तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर, सशक्त रूप से अपनी बातें रखती नजर आती हैं.
इन एक्ट्रेस से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पुरुषों और महिलाओं के बीच बराबरी देखने को मिल रही है. कृति सेनन बॉलीवुड में पुरुषों और महिलाओं के बीच के पे गैप को लेकर ऐसी ही राय रखती हैं. लुका छुपी फेम एक्ट्रेस कृति सेनन ने IANS को दिए गए इंटरव्यू में बताया- ''मैं ये हमेशा से सोचती आई हूं कि किसी भी फिल्म में फीस, ये देख कर तय करनी चाहिए कि फिल्म में कलाकार ने कितना काम किया है और मूवी ने बॉक्सऑफिस पर कैसी कमाई की है.''
View this post on Instagram
कृति ने कहा, ''अब हालात में धीरे धीरे सुधार आ रहा है. अब फीस के मामले में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की स्थिति भी संतुलित हो रही है. मगर अभी भी इस क्रम में लंबा रास्ता तय करना बाकी है." जब कृति से पूछा गया कि क्या फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं पर केंद्रित किरदार पहले के मुकाबले ज्यादा हिट हो रहे हैं तो कृति का जवाब था- "निसंदेह. महिलाओं के लिए सिनेमा में ये बेहतरीन समय है. हमे इसके लिए ऑडियंस का शुक्रिया कहना चाहिए. महिलाओं पर केंद्रित कहानियों को लोगों ने कबूलना शुरू कर दिया है. मगर अंत में सबसे ज्यादा जो चीज मायने रखती है वो है कंटेंट.''
View this post on Instagram
बता दें कि मार्च 2019 में कृति की फिल्म लुका छुपी रिलीज हुई. फिल्म में वे कार्तिक आर्यन के अपोजिट नडर आईं. लुका छुपी की कहानी लिव इन रिलेशनशिप पर बनाई गई थी. बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने अच्छा कलेक्शन किया.
कृति ने फिल्म की सफलता के बारे में कहा- ''फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर ने हमें उत्साहित किया. मैं पब्लिक के रिस्पॉन्स से काफी खुश हूं.''