दयाबेन (दिशा वकानी) के "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" में कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों को तब झटका लगा, जब एक्ट्रेस के शो छोड़ने की खबरें आईं. हालांकि शो के मेकर्स ने कहा कि वो दिशा का कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं कर रहे हैं. वे जब चाहे शो में वापस आ सकती हैं. दिशा के बाहर जाने की अलग अलग वजहें बताई गईं. कहा यह भी गया कि फैमिली कमिटमेंट्स की वजह से दिशा शो से अलग हो रही हैं.
अब कुछ रिपोर्ट्स में इसकी दूसरी वजहें सामने आ रही हैं. दिशा वकानी और प्रोडक्शन हाउस के बीच कलह की असली जड़ एक्ट्रेस के पति मयूर पांड्या को बताया जा रहा है. स्पॉटबॉय के मुताबिक, दिशा वकानी की तरफ से उनके पति ही प्रोड्क्शन हाउस (नीला टेली फिल्म्स) से बातचीत करते हैं.
मयूर को लगता है कि असित मोदी ने एक्ट्रेस का सारा पैसा नहीं दिया है. वहीं प्रोड्यूसर का कहना है कि उनकी तरफ से दिशा की कोई अमाउंट लिए पेंडिंग नहीं है. सूत्रों ने स्पॉटबॉय से कहा, ''मयूर साहब नहीं मानते. मेरे ख्याल से वे CA हैं और वे सिर्फ गणित ही जानते हैं. लेकिन वो नंबर सिर्फ उनके हैं हमारे नहीं. विवाद की ये भी अहम जड़ है.''
View this post on Instagram
सूत्र के मुताबिक, "दूसरी समस्या ये है कि मयूर चाहते हैं कि उनकी पत्नी महीने में सिर्फ 15 दिन ही काम करे. वो भी सिर्फ एक दिन में 4 घंटे के लिए. असित मोदी को ये स्वीकार नहीं है. दिशा की मैटरनिटी लीव खत्म हो चुकी है. वे चाहे तो पूरी तरह से वापस आ सकती हैं.
Sakharam pe sawaar #Bhide, #Popatlal aur #Jethaalal nikle #Bapuji ko dhundne. Lekin scooter pe seat 3 aur sawaari 4. Kaise lekar aayenge #Champaklal ko wapas society mein itni raat ko? Aage dekhiye hota hai kya aaj raat #TMKOC par 8.30 baje, only on SABTV. pic.twitter.com/MAvcH1af9T
— TMKOC (@TMKOC_NTF) January 23, 2019
Iss udaas chehre ko dekh kar mann mein kya khayal aata hai? Send us your funniest caption in the comments. #TMKOC #TaarakMehtaKaOoltahChashmah pic.twitter.com/ow5bpMCv1u
— TMKOC (@TMKOC_NTF) January 6, 2019
करीबी सूत्रों का ये भी कहना है कि ''मयूर एक डॉमिनेटिंग हसबैंड हैं. इस तरह के हस्तक्षेप को समझना मुश्किल है. हमारा शो अच्छा जा रहा है. दयाबेन के ना होने से टीआरपी को नुकसान नहीं पहुंचा है. हर एक्टर मेहनत काम कर रहा है. अगर दिशा वापस आना चाहती हैं, तो हमें ये देखना होगा कि उनका कमबैक शो के साथ न्याय कर पाएगा या नहीं.''
Natu kaka thinking apna time aayega. pic.twitter.com/JDtyzBJI7g
— TMKOC (@TMKOC_NTF) January 15, 2019
बता दें कि दिशा वकानी के शो छोड़ने की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एक्ट्रेस के शो छोड़ने की खबरों पर बोलते हुए असित मोदी ने कहा था, ''इस खबर की प्रामाणिकता के बारे में नहीं कह सकते. मुझे नहीं पता. सच हो सकता है. मैं अंतिम निर्णय के बारे में नहीं जानता. मेरी टीम उसके साथ बात कर रही है.''