scorecardresearch
 

टविंकल ने बताया कैसे अक्षय कुमार करते हैं उन्हें परेशान

साल 2015 की सेबसे ज्यादा सेलिंग डेब्यू ऑथर और सबसे ज्यादा सेलिंग फीमेल ऑथर बनी ट्विंकल खन्ना को पति अक्षय कुमार ने दी बधाई. जानें अक्षय को जवाब में क्या कहा ट्विंकल ने...?

Advertisement
X
ट्विंकल खन्ना  पति अक्षय कुमार के साथ
ट्विंकल खन्ना पति अक्षय कुमार के साथ

अपनी पहली किताब Mrs. funny bones के साथ 2015 में डेब्यू करने वाली ट्विंकल खन्ना की इस किताब को रिडर्स ने खूब सराहना मिली. हाल ही में उनकी किताब के लिए साल 2015 की सबसे ज्यादा सेलिंग डेब्यू ऑथर के साथ-साथ साल 2015 की सबसे ज्यादा सेलिंग फीमेल ऑथर के खिताब से नवाजा गया है.

‍जानकारी के मुताबिक, Mrs. funny bones की 1 लाख से ज्यादा कॉपीज सेल हुई हैं. अक्षय ने ट्विटर पर ट्विंकल को उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई दी और कहा कि अब उन्हें घर पर चुप रहना पड़ा करेगा.

 

ट्विंकल ने अक्षय के ट्वीट के जवाब में बताया की कैसे अक्षय उन्हें परेशान करते हैं. ट्विंकल ने ट्वीट किया, 'उम्मीद है जब मैं अपने डेस्क पर रहूंगी तो मुझे फोन, जुराबें ढ़ूंढने के लिए परेशान नहीं कि‍या जाएगा.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement