अपनी पहली किताब Mrs. funny bones के साथ 2015 में डेब्यू करने वाली ट्विंकल खन्ना की इस किताब को रिडर्स ने खूब सराहना मिली. हाल ही में उनकी किताब के लिए साल 2015 की सबसे ज्यादा सेलिंग डेब्यू ऑथर के साथ-साथ साल 2015 की सबसे ज्यादा सेलिंग फीमेल ऑथर के खिताब से नवाजा गया है.
जानकारी के मुताबिक, Mrs. funny bones की 1 लाख से ज्यादा कॉपीज सेल हुई हैं. अक्षय ने ट्विटर पर ट्विंकल को उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई दी और कहा कि अब उन्हें घर पर चुप रहना पड़ा करेगा.
Congrats 2 d highest selling debut author & highest selling female author of 2015!Time 4 me 2 keep quiet at home now https://t.co/gJvCHOk38I
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 18, 2016
ट्विंकल ने अक्षय के ट्वीट के जवाब में बताया की कैसे अक्षय उन्हें परेशान करते हैं. ट्विंकल ने ट्वीट किया, 'उम्मीद है जब मैं अपने डेस्क पर रहूंगी तो मुझे फोन, जुराबें ढ़ूंढने के लिए परेशान नहीं किया जाएगा.'
And hopefully stop disturbing me when I am at my desk by asking me to look for socks,phones or the missing mudgal:) https://t.co/Qu6nRslxkc
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 18, 2016