कोरोना वायरस जैसी ग्लोबल महामारी के चलते देश के साथ ही विदेशी स्टार्स भी घर पर ही समय बिताने को मजबूर हैं. कई स्टार्स ऐसे हैं जो इस समय का सदुपयोग करते हुए अपनी फिटनेस और हॉबी पर ध्यान दे रहे हैं वही कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो इस दौर में अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं. हाल ही में रियैलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने भी अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर के कैप्शन के साथ ही किम ने बताया है कि ये उनकी सातवीं क्लास की फोटो है.
इस तस्वीर में किम कैजुएल्स में नजर आ रही हैं और उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स के साथ सिंपल नेकपीस पहना है. इसके साथ ही किम के बालों में स्ट्रीक्स को भी देखा जा सकता है. किम की बहन कोर्टनी ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा कि तुमने क्रीम ब्लीच अपने हाथों पर लगा ली थी और स्कूल शुरु होने से एक दिन पहले तुमने उन हाथों को अपने बालों में भी लगा लिया था जिसके चलते तुम्हारे कूल स्ट्रीक बन गए थे.
View this post on Instagram
घर पर काफी फिल्में देख रही हैं किम
किम ने कुछ समय पहले कोरोना वायरस के चलते घर पर रहने के अनुभव को भी शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे अच्छा लग रहा है क्योंकि हम आमतौर पर इतना ट्रैवल करते हैं तो ये एक ब्रेक के तौर पर अच्छा है. हमारी फैमिली बॉन्डिंग बेहतर हुई है. हम काफी फिल्में देख रहे हैं और कई बार वॉक के लिए निकलते हैं.
गौरतलब है कि किम कार्दशियन ने कुछ समय पहले न्यू शेपवियर लाइन की घोषणा की थी. हालांकि वे तब विवादों में आ गईं जब उन्होंने अपनी इस शेपवियर के नाम की घोषणा की थी. जून में उन्होंने अपनी इस शेपवियर लाइन का नाम किमोनो रखा था. कई लोगों ने उनकी आलोचना की थी क्योंकि ये पारंपरिक जापानी गारमेंट से कल्चर स्तर पर प्रेरित था. उन पर आरोप लगा कि इस नाम के सहारे वे जापान के कल्चर का अपमान करने की कोशिश कर रही हैं. इसके बाद उन्होंने इस लाइन का नाम बदलने की घोषणा की थी.View this post on Instagram
I miss just going out lol I hope everyone is staying safe and sane! 📸 @splashnews