scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का रोमांटिक गाना हुआ वायरल, देखें वीडियो

New Bhojpuri Song: काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का नया गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह एक रोमांटिक गाना है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
New Bhojpuri Song (Khesari Lal Yadav Kajal and Raghwani Song)
New Bhojpuri Song (Khesari Lal Yadav Kajal and Raghwani Song)

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesaril Lal Yadav) की आवाज और मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ उनकी जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. यही कारण है कि हाल में आया एक उनका एक गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी की बेहतरीन कैमेस्ट्री नजर आ रही है.

गाने के बोल हैं... 'ओढ़नी के रंग हरियर बा' (Odhani Ke Rang Hariar Ba). 13 मार्च को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 1,045,396 लोग देख चुके हैं. यह एक रोमांटिक गाना है जिसे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव ने गाया है. सोशल मीडिया पर यह गाना धमाल मचा रहा है.

देखें गाने का HD वीडियो...

यह गाना खेसारी लाल यादव की आने फिल्म 'कुली नंबर वन' का है. इसे प्यारे लाला यादव और अजीत हलचल ने लिखा है. श्याम आजाद ने इस गाने का संगीत दिया है. इस गाने को पहाड़ों के बीच में फिल्माया गया है.

Advertisement

Pawan Singh के कई गानों से आगे निकला Khesari का ये गाना, मिले 123 मिलियन व्यूज, देखें वीडियो

इस समय खेसारी लाल यादव के कई गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना-3' का गाना 'चुम्मा हवे की हवे बाम' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. यू-ट्यूब पर इस गाने को 1,938,627 लोग देख चुके हैं.

इससे पहले रिलीज हुए 'मेहंदी लगाके रखना-3' (Mehandi Laga Ke Rakhna 3) के बाकी गाने भी धमाल मचा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement