भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव का एक रोमांटिक गाना इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में दिखाया गया खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का रोमांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वैसे भी खेसारी और काजल की जोड़ी को वर्तमान में भोजपुरी इंट्रस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी मानी जाती है.
खेसारी की आवाज को वैसे भी काफी पसंद किया जाता है. करोड़ों की संख्या में उनकी फैन-फोलोइंग है. उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें काजल राघवानी का साथ भी मिल जाए तो गाने और फिल्म का हिट होना तय माना जाता है.
वायरल हो रहे इस गाने के बोल हैं 'सज के सवर के जब आवेलू'. यह गाना भोजपुरी सुपरहिट फिल्म मुकद्दर का है. इसे खेसारी लाल यादव और भोजपुरी फिल्मों की गायिका प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. इसे आजाद सिंह ने लिखा है और संगीत दिया है मधुकर आनंद ने.
धमाल मचा रहा खेसारी और काजल राघवानी का यह वीडियो
वेव म्यूजिक द्वारा रिलीज किए गए इस गाने को यू-ट्यूब पर करीब 135 मिलियन बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें मेहंदी लगा के रखना और इसके तीनों पार्ट, बलम जी आइ लव यू, कूली नंबर वन, जाल, संघर्ष, बाघी एक योद्धा समेत कई फिल्में शामिल हैं.