scorecardresearch
 

महेश भट्ट लेंगे पाकिस्तान के बड़े राजनेताओं का साक्षात्कार

हिन्दी फिल्मों की मशहूर हस्ती महेश भट्ट पाकिस्तान की उथल पुथल से भरी राजनीति के बीच वहां के बड़े राजनेताओं का टेलीविजन साक्षात्कार करने की तैयारी में जुटे हैं. इस कार्यक्रम का नाम है. ‘स्ट्रेट टाक विद महेश भट्ट.’

Advertisement
X

हिन्दी फिल्मों की मशहूर हस्ती महेश भट्ट पाकिस्तान की उथल पुथल से भरी राजनीति के बीच वहां के बड़े राजनेताओं का टेलीविजन साक्षात्कार करने की तैयारी में जुटे हैं. इस कार्यक्रम का नाम है. ‘स्ट्रेट टाक विद महेश भट्ट.’
इस कार्यक्रम के निर्माता ब्रिटेन के नागरिक सेवी अली ने बताया, ‘इस कार्यक्रम में महेश भट्ट मुशर्रफ से लेकर इमरान खान और नवाज शरीफ समेत पाकिस्तान के बड़े राजनेताओं का साक्षात्कार लेंगे. क्रिसमस की छुट्टियों से पहले हम कार्यक्रम की रिकार्डिंग शुरू कर देंगे.’ उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को प्रसारित करने के संदर्भ में कई पाकिस्तानी चैनलों ने अपनी रूचि प्रदर्शित की है लेकिन अभी किसी खास चैनल का नाम तय नहीं किया गया है.

पाकिस्तानी नेताओं का साक्षात्कार करने के लिए महेश भट्ट को चुने जाने के बारे में पूछने पर अली ने कहा, ‘एक तो मेरा महेश भट्ट के साथ पुराना परिचय है और हम साथ काम भी कर चुके हैं. पिछले नौ दस साल से भट्ट पाकिस्तान का दौरा करते रहे हैं और वह वहां के हालात से अच्छी तरह अवगत हैं. कराची फिल्मोत्सव में भी वह भाग लेते रहे हैं.’
अली ने कहा, ‘‘इसके अलावा भट्ट बॉलीवुड में अपनी बेबाक बयानी के लिए मशहूर हैं, तथा इन नेताओं से सीधे और बिंदास सवाल पूछने का साहस रखते हैं. साथ ही पाकिस्तान में भट्ट का बेहद सम्मान है और उन्हें काफी पसंद किया जाता है.’ अली ने कहा कि इस कार्यक्रम की रिकार्डिग के संबंध में उनकी नवाज शरीफ से बात भी हो चुकी है.

Advertisement

इस कार्यक्रम को पाकिस्तानी टेलीविजन के बाद भारतीय टेलीविजन पर भी प्रसारित करने की योजना है.

पेशे से पत्रकार सेवी ने कुछ फिल्मों का निर्माण भी किया है, जिनमें महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘नजर’, राहुल बोस के साथ ‘ह्वाइट न्वायज’ और अंग्रेजी में बनी फिल्म ‘द रेन हैज स्टाप्ड’ प्रमुख हैं. अगले महीने वह एक नयी फिल्म ‘द विजिटर’ (निर्देशिक- विनिता नन्दा) के साथ शुरू करने जा रहे हैं. अगले साल उनकी महेश भट्ट के निर्देशन में एक फिल्म बनाने के संदर्भ में बातचीत चल रही है.

‘द रेन हैज स्टाप्ड’ फिल्म को लॉस एंजलिस में आयोजित ब्रिटिश फिल्म महोत्सव में दो अवार्ड से भी नवाजा गया था.

Advertisement
Advertisement