scorecardresearch
 

Kedarnath: विवादों के बीच सीबीएफसी ने 2 कट के साथ पास की फिल्म

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ में आपत्त‍िजनक सीन सीबीएफसी ने हटा दिए हैं.

Advertisement
X
केदारनाथ
केदारनाथ

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ विवादों से गुजर रही है. इस बीच सेंसर बोर्ड ने इसे 2 कट लगाने के बाद पास किया है. यह बात निर्माताओं के लिए पसंद आती है या नहीं? कहा नहीं जा सकता.

बता दें कि इस फिल्म पर पुजारियों ने लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं. इस सबसे बचने के लिए सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है. बोर्ड ने दो जगह कट लगाए हैं.

9 द‍िन बाद र‍िलीज होगी केदारनाथ, सारा ने शेयर की Unseen फोटो

‘केदारनाथ’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. लव जिहाद के आरोपों के बीच इस फिल्म को बैन करने की मांग भी उठ चुकी है, लेकिन अब सीबीएफसी ने इन सभी विवादों को 2 कट के साथ खत्म कर दिया. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दो कट करने के बाद इसे यू/ए सर्टिफिकेट देकर रिलीज करने की इजाजत दे दी है.

बता दें कि, 1 मिनट 40 सेकंड के टीजर में सुशांत और सारा के बीच एक बोल्ड सीन फिल्माया गया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. पुरोहितों के अलावा हिंदू संगठनों  ने सीबीएफसी के प्रमुख प्रसून जोशी को पत्र लिखकर कहा कि ये फिल्म हिंदुओं की भावनाओं का मजाक बनाती है. इसके बाद सीबीएफसी ने ये कदम उठाया.

Advertisement

'केदारनाथ' के निर्माताओं पर लव जिहाद के आरोप, सारा ने दिया ये जवाब

केदारनाथ का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. इसका निर्माण संयुक्त रूप से अभिषेक और रोनी स्क्रूवाला ने किया है. "काई पो चे" के बाद दूसरी बार ऐसा हो रहा है जब अभिषेक, रोनी और सुशांत की तिकड़ी किसी फिल्म में एक साथ काम कर रही है. फिल्म 7 दिसंबर, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement