क्विज शो केबीसी के 9वें सीजन में 10वीं पास महिला के साथ अमिताभ बच्चन के सवाल-जवाब का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर 50 लाख के उस सवाल को शेयर किया गया है जिसे शो के दौरान एकमहिला प्रतिभागी से पूछा गया था. महिला ने इस सवाल का जवाब तपाक से दिया. अमिताभ के पूछने पर उसने बताया कि प्रधानमंत्री के मन की बात में उसने इस बारे में सुना था. वह सवाल क्विट इंडिया मूवमेंट से जुड़ा था. आपको बता दें कि शनिवार को aajtak.in ने सवाल-जवाब के इस इंसीडेंट को लेकर स्टोरी ब्रेक की थी.
ट्विटर पर बीजेपी के कुछ सीनियर नेताओं ने भी रीट्वीट किया है. बीजेपी का ये स्टेटस वायरल हो रहा है.
KBC 9: मोदी के मन की बात से मिला आंसर, जीते 50 लाखInspiring how PM Shri @narendramodi's #MannKiBaat helped a 10th pass woman win Rs. 50 lakh. pic.twitter.com/mhR58YI2bo
— BJP (@BJP4India) October 9, 2017
क्या सवाल पूछा था अमिताभ ने ?
अमिताभ ने जिस वक्त महिला से 14वां सवाल पूछा उसके पास कोई लाइफ लाइन नहीं बची थी. एक गलत जवाब की वजह से महिला गेम शो में जीती गई राशि (25 लाख) गंवा सकती थी. अमिताभ ने जो सवाल पूछा था वो ये था- "क्विट इंडिया यानी भारत छोड़ो नारे का इजाद इनमें से किस स्वतंत्रता सेनानी ने किया था?" इसके चार विकल्प थे. पहला - अरुणा आसफ अली, दूसरा - धोंडो केशव कर्वे, तीसरा - खान अब्दुल गफ्फार खान और चौथा - युसूफ मेहर अली. महिला ने अमिताभ के सवाल ख़त्म करते ही जवाब के तौर पर युसूफ मेहर अली का नाम लिया. यह सही जवाब था. उसने बताया कि वह प्रधानमंत्री के रेडियो प्रोग्राम मन की बात को सुनती रहती हैं. और पिछले दिनों पीएम मोदी ने मन की बात में क्विट इंडिया के नारे का जिक्र किया था.
आजतक की खबर का स्क्रीन शॉट नीचे देखें:

शुक्रवार को ये एपिसोड टेलिकास्ट किया गया था.
कौन है यह महिला?How popular and impactful is #MannKiBaat of @PMOIndia @narendramodi- this is just another example. https://t.co/DdLKg07Ubu
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 9, 2017
महिला का नाम मीनाक्षी जैन है. वह 10वीं पास है. मुंबई की रहने वाली मीनाक्षी शो पर 50 लाख ही जीत पाईं, लेकिन अमिताभ ने उनके इस गेम को अद्भुद बताया. मीनाक्षी ने शो पर अपनी एक इच्छा का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि जो लोग ये कहते हैं कि हैं कि बाप की चिता को मुखाग्नि सिर्फ बेटा ही दे सकता है वह उन्हें गलत ठहराना चाहती हैं. उनकी इच्छा है कि उनके पिता को वह ही मुखाग्नि दें.