scorecardresearch
 

'कौन कितने पानी में' का ट्रेलर रिलीज

'आइ एम कलाम' जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर नीला मधाब पांडा अपनी अगली फिल्म के साथ आ गए हैं. उन्होंने इस बार पानी को विषय बनाया है और 'कौन कितने पानी में' फिल्म डायरेक्ट की है.

Advertisement
X
'कौन कितने पानी में' का एक सीन
'कौन कितने पानी में' का एक सीन

'आइ एम कलाम' जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर नीला मधाब पांडा अपनी अगली फिल्म के साथ आ गए हैं. उन्होंने इस बार पानी को विषय बनाया है और 'कौन कितने पानी में' फिल्म डायरेक्ट की है.

फिल्म में कुणाल कपूर , सौरभ शुक्ला, राधिका आप्टे और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में हैं. फिल्म पानी को लेकर बनाई गई जबरदस्त व्यंग्य है जिसमें प्रेम कहानी को भी पिरोया गया है. यह कहानी एक ऐसे गांव की है जहां पानी नहीं है और जिस वजह से उसकी दुर्गत है. यही नहीं, इसी वजह से गांव को वहां के लोग बेचना चाहते हैं लेकिन कोई खरीदार ही नहीं मिलता.

हालांकि फिल्म के डायलॉग काफी बोल्ड किस्म के हैं. नकली मूंछें लगाने वाले राजा का किरदार निभा रहे सौरभ शुक्ला फिल्म में डायलॉग मारते हैं, 'हालत उस सांड़ जैसी हो गई है जिसे समझ नहीं आता कि चढ़े कहा' जबकि उनका बेटा यानी कुणाल कपूर कहता है, 'क्या गांव है, पता ही नहीं चलता कि मट्टी कहां है और टट्टी कहां.' फिल्म में पानी के लिए सारी जद्दोजहद दिखाई गई है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement