scorecardresearch
 

KBC 10: 1 करोड़ जीतीं ये कंटेस्‍टेंट, क्‍या पहुंचेंगी 7 करोड़ तक?

अमिताभ बच्‍चन के केबीसी में पहुंचीं बिनीता देंगी 7 करोड़ रुपए के लिए पूछे गए सवाल का जवाब.

Advertisement
X
 बिनीता जैन
बिनीता जैन

अमिताभ बच्‍चन का क्‍व‍िज टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) अपने रोमांच के चरम पर है. इस सीजन में अब तक सबसे ज्‍यादा रकम जीतने वालीं कंटेस्‍टेंट भी सामने आ चुकी हैं.

केबीसी के प्रोमो में दिखाया गया है कि गुवाहाटी की बिनीता जैन ने 14वें सवाल का सही जवाब देते हुए एक करोड़ रुपए की रकम जीत ली है. अब तक सबसे ज्‍यादा जीती हुई राशि 25 लाख थी. लेकिन बिनीता ने एक करोड़ रुपए जीतकर कीर्तिमान रचा है. वे 2 अक्‍टूबर के शो में 7 करोड़ रुपए की राशि के लिए भी पूछे गए सवाल का जवाब देंगी.

बता दें कि पिछले सीजन में किसी ने भी सात करोड़ रुपए की राशि नहीं जीती थी. हालांकि, जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार एक करोड़ रुपए जीतने में सफल रही थीं. उन्‍होंने जैकपॉट सवाल से पहले ही शो छोड़ दिया था. 

Advertisement

मंगलवार को इस शो में अपनी किस्‍मत आजमाने पहुंचे होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) के फैज मोहम्मद खान. फैज पेशे से एक टीचर हैं, जो अपने शहर में उन बच्चों के लिए संस्थान खोलना चाहते हैं जो गरीबी के कारण पढ़ नहीं पाते हैं. फैज अपने भव‍िष्य में हेल्दी और ब्यूटीफुल वाइफ की ख्वाह‍िश रखते हैं, ऐसा उनके बारे में ब‍िग बी ने शो पर बताया. लेकिन उनके अंदर एक शायर भी छ‍िपा है इस बात का खुलासा फैज ने ब‍िग के साथ सवाल-जवाब के दौरान किया.

फैज ने केबीसी के मंच पर 12 लाख 50 हजार रुपये जीते, वो 25 लाख का सवाल भी हारे नहीं, लेकिन जीतने से चूक जरूर गए. दरअसल, कंटेस्टेंट फैज को जवाब पर दुव‍िधा थी इसल‍िए उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला ल‍िया. लेकिन जब खेल छोड़ने के बाद फैज से एक जवाब देने को कहा गया तो पता चला उनका जवाब सही था.

Advertisement
Advertisement