कटरीना कैफ को बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस में से माना जाता है. लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि कटरीना को टमाटर से बहुत डर लगता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी वजह से कटरीना ने ट्मेटो कैचअप का लाखों डॉलर एड करने से भी मना कर दिया था.
लेकिन कटरीना प्रोफेशनल एक्टर्स में से एक हैं. यही वजह थी कि जब फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा फिल्म में टोमेटीना फेस्टिवल शूट करना था तो उन्होंने फिल्म की जरूरत के हिसाब से सीन शूट करने की हामी भर दी थी. इस सीन को देखने के बाद ये कहना मुश्किल था कि कटरीना को टमाटर देखकर भी डर लगता है.
Advertisement
कटरीना इस वक्त अपनी फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अपनी बहनों के साथ कटरीना ने कई फोटो शेयर किए हैं. वर्कफ्रंट पर कटरीना इन दिनों शाहरुख की जीरो और आमिर के साथ ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान में नजर आने वाली हैं.
Happy birthday dear Katrina. May you receive all the love and kindness that you give to others.