scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर कटरीना ने किया डेब्यू, टाइगर ने ऐसे किया वेलकम

कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है. सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीर पोस्ट करते हुए उनका स्वागत किया है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

सोशल मीडिया से दूर रहने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने कुछ महीने पहले ही अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था. अब कटरीना इंस्टाग्राम पर भी आ गई हैं.

उन्होंने अपने अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में कटरीना बीच पर नजर आ रही हैं. कुछ ही घटों में कटरीना के चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.

 

new beginnings ... coming from my happy place #helloinstagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

कटरीना का वेलकम उनके एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान ने भी किया है. सलमान ने कटरीना संग अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, प्लीज टाइगरेस जिंदा है को इंस्टा पर वेलकम करिए.

 

Pls instantly welcome on insta The Tigeress Zinda hai @katrinakaif

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बहुत सालों से कटरीना सोशल मीडिया से दूर थीं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक से दूर ही रखना चाहती थीं. लेकिन रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद उन्होंने फेसबुक पर डेब्यू किया. बता दें कि बुधवार को कटरीना ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर बताया था कि वो 27 अप्रैल को कुछ करने वाली हैं. लोगों ने कटरीना के इस पोस्ट के तरह-तरह के कयास लगाए थे. कुछ को लगा कि वो अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' को लेकर कुछ अनाउंसमेंट करने वाली हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम ज्वॉइन करने के बाद कटरीना ने बताया कि मुझे @KatrinaKaif हैंडल मिल गया. आज इंस्टाग्राम के इंटरनेशनल टीम के कुछ लोगों के साथ मैं कुछ फन इवेंट करने वाली हूं.

फिल्मों की बात करें तो सलमान और कटरीना की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement