scorecardresearch
 

करण सिंह ग्रोवर ने क्यों छोड़ा कसौटी जिंदगी की? एक्टर ने बताया

करण सिंह ग्रोवर के अचानक कसौटी जिंदगी की छोड़ देने से फैंस बहुत उदास थे. अब एक्टर ने इसके बारे में बताया है कि आखिर उन्होंने शो छोड़ा क्यों था.

Advertisement
X
करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर

करण सिंह ग्रोवर टीवी के फेमस एक्टर्स में से एक हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. करण पिछली बार एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में नजर आए थे. इस शो में करण ने मिस्टर बजाज का किरदार निभाया था. लेकिन लॉकडाउन के बाद करण सिंह ग्रोवर ने ये शो छोड़ दिया. करण पटेल ने करण सिंह ग्रोवर को रिप्लेस किया.

करण सिंह ग्रोवर ने क्यों छोड़ा शो?

करण सिंह ग्रोवर के अचानक शो छोड़ देने से फैंस बहुत उदास थे. अब एक्टर ने इसके बारे में बताया है कि आखिर उन्होंने शो छोड़ा क्यों था. पिंकविला से बातचीत में करण सिंह ग्रोवर ने कहा- ये मेरा निर्णय नहीं था और ना ही ये उनका (मेकर्स) निर्णय था. मैं अभी भी ये कर रहा होता अगर हम इस स्थिति में नहीं होते तो. हम अभी भी ऐसा कर रहे होते अगर मेकर्स को फिर से शूटिंग शुरू करने के लिए बजाज की जरूरत नहीं होती तो. उन्हें जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू करनी थी और मैंने इसे समझा.

Advertisement

15 अगस्त यानी बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस पर चांदी, कोरोना ने लगाया ग्रहण!

महिला आयोग की चेयरपर्सन का बयान, बंद होनी चाहिए गुंजन सक्सेना की स्क्रीनिंग

मालूम हो कि करण सिंह ग्रोवर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ जल्द ही वेब सीरीज डेंजरस में नजर आने वाले हैं. ये वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म MX Player पर आएगी. वेब सीरीज को लेकर खासी चर्चा है.

शो कसौटी जिंदगी की की बात करें तो शो में इन दिनों करण पटेल मिस्टर बजाज का रोल निभा रहे हैं. वहीं खबरें हैं कि पार्थ समथान जो कि सीरियल में अनुराग का रोल प्ले कर रहे शो छोड़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement