कसौटी जिंदगी की 2 की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने हाल ही में नच बलिए में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स को अपने डांस से कड़ी टक्कर देने के लिए पूजा और उनके बलिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. लेकिन इसी दौरान रिहर्सल करते समय पूजा को गंभीर चोट लग गई है. अब नई रिपोर्ट्स में पूजा के शो छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं.
नई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि चोट लगने की वजह से पूजा बनर्जी और उनके बलिए संदीप जायसवाल इस हफ्ते परफॉर्म नहीं कर पाएंगे. वहीं, दोनों के शो छोड़ने की खबरें भी सामने आ रही हैं, हालांकि अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है.
View this post on Instagram
इंडिया फॉरम को सूत्रों ने बताया है कि पूजा की चोट काफी गंभीर है. हो सकता है कि चोट की वजह से कपल को शो छोड़ना पड़ जाए. हालांकि एलिमिनेशन को लेकर अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है. वहीं, इस बारे में शो के मेकर्स या पूजा और उनके बलिए संदीप ने भी कुछ नहीं कहा है.
बता दें कि नच बलिए 9 पर शुरुआत से ही संकट के बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं. शो में अब तक कई कंटेस्टेंट्स को चोट लग चुकी है. फैजल खान को तो चोट की वजह से शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा. इसके अलावा शांतनु की गर्लफ्रेंड को भी रिहर्सल के दौरान चोट आई थी.