फिल्म रैप के जरिए जानें, फिल्म जगत समेत टीवी की दुनिया में मंगलवार को क्या रहा खास. निक जोनस के बाद अब भाई जोए जोनस भी शादी करने जा रहे हैं. इसके अलावा हिना खान का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी मां से डांट खाती नजर आ रही हैं.
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 9 का ग्रैंड फिनाले, अक्षय कुमार का केसरी चैलेंज
स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' शुरुआत से ही धमाल मचा रहा है. शो टीआरपी लिस्ट पर टॉप पर है. ये दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शो को निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इसका ग्रैंड फिनाले आगामी 10 मार्च को होने वाला है. शो के फिनाले में एक स्पेशल मेहमान एंट्री लेने वाले हैं.
गेम ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस से शादी करेंगे निक के भाई जोए जोनस
साल 2018 में निक जोनस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा संग रॉयल वेडिंग की थी. शादी की चर्चा दुनियाभर में हुई. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि निक जोनस के बाद उनके भाई जोए जोनस भी शादी करने जा रहे हैं. जोए की पार्टनर, गेम ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस सोफी टर्नर हैं
हिना खान को क्यों पड़ी मम्मी से डांट? वायरल है ये फनी वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के नाम का ऐलान अब तक नहीं किया गया है. लेकिन हिना कई बार कह चुकी हैं कि वह अपने बॉलीवुड डेब्यू के चलते ही छोटे पर्दे से दूर हैं. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वह लगातार अपने फैन्स से टच में बनी हुई हैं. हाल ही में हिना खान की ओर से शेयर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
'गोपी बहू' का मेकओवर, इंटरनेट पर चर्चा में एक्ट्रेस की ये तस्वीर
'साथ निभाना साथिया'' की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी की फोटोज अक्सर चर्चा में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने ग्लैमरस फोटोशूट कराया है. उनका मेकओवर तेजी से वायरल हो रहा है.
अनिल कपूर नहीं चाहते थे बेटी रिया कपूर बने एक्ट्रेस, ये है वजह
बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर अनिल कपूर की फैमिली में ज्यादातर मेंबर एक्टर हैं. उनकी बेटी सोनम कपूर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस है. बेटा हर्षवर्द्धन भी बतौर एक्टर डेब्यू कर चुका है. लेकिन बेटी रिया कपूर ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर एंट्री नहीं की. इसके पीछे वजह हैं उनके पापा अनिल कपूर. इंडस्ट्री का हिस्सा होने के बावजूद लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.