scorecardresearch
 

आमना शरीफ के स्टाफ मेंबर को हुआ था कोरोना, घर से शूट कर रहीं एक्ट्रेस

आमना ने अपने पोस्ट में बताया कि उनका एक स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव था और कई दिन क्वारनटीन में रहने के बाद उनके परिवार ने एक बार फिर कोरोना टेस्टिंग कराई है.

Advertisement
X
आमना शरीफ सोर्स इंस्टाग्राम
आमना शरीफ सोर्स इंस्टाग्राम

'कसौटी जिंदगी की' 2 के एक्टर पार्थ समथान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शो से जुड़े सभी कलाकारों ने कोरोना टेस्ट कराया था. जहां कई सितारों की रिपोर्ट्स निगेटिव आई थी वही कोमोलिका का किरदार निभाने वाली आमना शरीफ का एक स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

आमना ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के सहारे इसकी जानकारी दी थी. आमना के पूरे परिवार ने उसी समय कोरोना टेस्टिंग करा ली थी और सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. अब कई दिन क्वारनटीन रहने के बाद आमना और उनके परिवार ने एक बार फिर टेस्टिंग कराई है और आमना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे फैंस को अपडेट दिया है.

आमना ने अपने पोस्ट में बताया कि उनका एक स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव है. ये शख्स आमना का सेट पर ख्याल रखता था. इसके चलते आमना के पूरे परिवार को कोरोना टेस्टिंग करानी पड़ी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा 'जहां हम एहतियात बरतते हुए हर चीज को सैनिटाइज करते हुए अपना काम कर रहे थे वही किसी करीबी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हम काफी घबरा भी गए थे. हमारे लिए टेस्टिंग वाले चौबीस घंटे काफी तनाव में बीते थे लेकिन सौभाग्य से हम सबकी रिपोर्ट्स निगेटिव आई है.'

Advertisement

इसके बावजूद आमना और उनके परिवार वालों ने 14 दिनों के लिए क्वरानटीन होने का फैसला किया था और अब कई दिनों बाद टेस्टिंग कराई गई तो भी उनकी और उनके परिवार की रिपोर्ट्स निगेटिव आई हैं.

View this post on Instagram

🙏

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

आमना ने अपने पोस्ट में ये भी कहा कि वे अब घर से ही शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि ये प्रीविलेज नहीं है और उन्हें घर पर शूटिंग करने के चलते काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनका घर प्राइवेट स्पेस है और इसे शूटिंग के हिसाब से तैयार करने की कोशिश की जा रही है लेकिन चूंकि ये बेहद ही अजीबोगरीब और मुश्किल दौर है, ऐसे में वे हर तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने इसके अलावा अपने परिवार वालों और शुभचिंतकों का आभार जताया और अपने फैंस को भी इस दौर में पॉजिटिव रहने की अपील की.

Advertisement
Advertisement