scorecardresearch
 

PM नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी पर बोले कार्तिक आर्यन- डर था कहीं लोग गलत ना समझ लें

कार्तिक आर्यन अब बॉलीवुड के उभरते सितारों में शामिल हो चुके हैं. सोनी के टीटू की स्वीटी के बाद उनकी फिल्म लुका छिपी रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
X
कार्तिक, इम्तियाज, करण जौहर और बैकग्राउंड में पीएम मोदी Photo इंस्टाग्राम
कार्तिक, इम्तियाज, करण जौहर और बैकग्राउंड में पीएम मोदी Photo इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन इस समय अपनी फिल्म "लुका छिपी" को लेकर चर्चा में हैं. सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद कार्तिक आर्यन का स्टारडम देखते ही बन रहा है. लगातार लोकप्रिय मैगज़ीन्स में उनके इंटरव्यू आ रहे हैं और फोटोशूट्स का हिस्सा बन रहे हैं. वे हाल ही में कॉफी विद करण में भी नजर आए थे. यही नहीं उन्होंने इम्तियाज अली के साथ एक सेल्फी भी शेयर की थी जिसके बैकग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद थे. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इस सेल्फी पर बात की है. 

फिल्म कंपैनियन से बातचीत में कार्तिक ने कहा, "हम पीएम सर से मिलने पहुंचे थे. हमने तस्वीर खिंचवाने के बारे में सोचा नहीं था. हमें लगा कि मोदी सर हैं, सेल्फी नहीं बस हाथ मिला लेते हैं और उनसे मुलाकात कर लेते हैं. वे काफी बिजी लग रहे थे. उस दौरान हमें लगा कि पीछे से एक फोटो ले लेते हैं. तो इम्तियाज सर ने तस्वीर ले ली."

Advertisement

"उन्होंने भी हमारे लिए काफी स्वीट सा ट्वीट किया था. हम वैसे काफी टेंशन में थे कि कहीं इस कैप्शन को लोग गलत न समझ लें. दरअसल उस तस्वीर का कैप्शन था - आदरणीय पीएम के साथ लूज़र्स की बैकफी. हमारा पीएम मोदी के लिए कोई गलत मतलब नहीं था क्योंकि हम अपने आपको लूज़र कह रहे थे. हालांकि हमें डर था कि कहीं लोगों ने इसे गलत सेंस में ले लिया तो हमारे लिए दिक्कतें खड़ी हो जाएंगी."

View this post on Instagram

Aaaaaaa aeeeeein 🤪 Ek ladka, ek ladki , Dono Pagal ho gaye Pyaar mein! ❤️🤫 Here’s #PosterLagwaDo #LukaChuppi LINK IN BIO 🤟🏻🤟🏻👀👀 @kritisanon #DineshVijan @laxman.utekar @MaddockFilms @tseries.official #PankajTripathi @aparshakti_khurana #VinayPathak @officialjiocinema

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

Spotted 😎

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

Guddu ka Sunday ❤️

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

From walking on the ramp to chatting on stage, its always fun with @manishmalhotra05 ❤️❤️ And @kritisanon killing it in MM’s Saree 💃🏻 #Repost @manishmalhotra05 ・・・ With the fabulous two @kritisanon @kartikaaryan .. #thankyou for being our special guest at the @designone_official #EO #ypo #yng

Advertisement

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

कार्तिक हाल ही में कॉफी विद करण में भी नज़र आए थे. इस दौरान उन्होंने बेबाकी से कई सवालों का जवाब दिया था. यहां उन्होंने खुलासा किया था कि वे अभी सिंगल हैं और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. वहीं बैक टू बैक हिट फिल्में दे चुकी सारा अली खान ने कहा था, कार्तिक उनके सेलेब्रिटी क्रश हैं. इसके बाद रणवीर ने कार्तिक और सारा को एक फंक्शन में भी मिलाया था. कार्तिक की फिल्म लुका छिपी 1 मार्च को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में विनय पाठक, पंकज त्रिपाठी भी प्रमुख भूमिका में हैं.  

Advertisement
Advertisement