कार्तिक आर्यन इस समय अपनी फिल्म "लुका छिपी" को लेकर चर्चा में हैं. सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद कार्तिक आर्यन का स्टारडम देखते ही बन रहा है. लगातार लोकप्रिय मैगज़ीन्स में उनके इंटरव्यू आ रहे हैं और फोटोशूट्स का हिस्सा बन रहे हैं. वे हाल ही में कॉफी विद करण में भी नजर आए थे. यही नहीं उन्होंने इम्तियाज अली के साथ एक सेल्फी भी शेयर की थी जिसके बैकग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद थे. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इस सेल्फी पर बात की है.
फिल्म कंपैनियन से बातचीत में कार्तिक ने कहा, "हम पीएम सर से मिलने पहुंचे थे. हमने तस्वीर खिंचवाने के बारे में सोचा नहीं था. हमें लगा कि मोदी सर हैं, सेल्फी नहीं बस हाथ मिला लेते हैं और उनसे मुलाकात कर लेते हैं. वे काफी बिजी लग रहे थे. उस दौरान हमें लगा कि पीछे से एक फोटो ले लेते हैं. तो इम्तियाज सर ने तस्वीर ले ली."
"उन्होंने भी हमारे लिए काफी स्वीट सा ट्वीट किया था. हम वैसे काफी टेंशन में थे कि कहीं इस कैप्शन को लोग गलत न समझ लें. दरअसल उस तस्वीर का कैप्शन था - आदरणीय पीएम के साथ लूज़र्स की बैकफी. हमारा पीएम मोदी के लिए कोई गलत मतलब नहीं था क्योंकि हम अपने आपको लूज़र कह रहे थे. हालांकि हमें डर था कि कहीं लोगों ने इसे गलत सेंस में ले लिया तो हमारे लिए दिक्कतें खड़ी हो जाएंगी."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कार्तिक हाल ही में कॉफी विद करण में भी नज़र आए थे. इस दौरान उन्होंने बेबाकी से कई सवालों का जवाब दिया था. यहां उन्होंने खुलासा किया था कि वे अभी सिंगल हैं और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. वहीं बैक टू बैक हिट फिल्में दे चुकी सारा अली खान ने कहा था, कार्तिक उनके सेलेब्रिटी क्रश हैं. इसके बाद रणवीर ने कार्तिक और सारा को एक फंक्शन में भी मिलाया था. कार्तिक की फिल्म लुका छिपी 1 मार्च को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में विनय पाठक, पंकज त्रिपाठी भी प्रमुख भूमिका में हैं.
View this post on Instagram
Advertisement