मुंबई जैसे महंगे शहर में अपना घर खरीदना बेहद महंगा है. लेकिन जब यह सपना साकार होता है और उसपर भी वो घर जो आपके लिए खास मायने रखता हो तो खुशी दोगुनी हो जाती है. हाल ही में बॉलीवुड के चार्मिंग बॉय कार्तिक आर्यन भी इस खुशी से रूबरू हुए. जी हां कार्तिक ने हाल ही में मुंबई में एक घर खरीदा है. और इस घर की खास बात ये है कि यहां कार्तिक ने अपने करियर के स्ट्रगल के दिनों में बतौर पेइंग गेस्ट वक्त बिताया है.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक ने यारी रोड पर राजकिरण को- ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में 1.60 करोड़ में एक अपार्टमेंट खरीदा है. यह अपार्टमेंट पांचवे फ्लोर पर है. अपार्टमेंट टोटल 459 स्क्वायर फीट मैं फैला है. पब्लिकेशन द्वारा पहुंचाए गए पेपर्स के मुताबिक कार्तिक ने इस साल मई में यह अपार्टमेंट खरीदा था. घर के डाक्यूमेंट्स पर कार्तिक की मां माला तिवारी का नाम और उनके ग्वालियर वाले घर का एड्रेस भी है.
View this post on Instagram
दरअसल नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले कार्तिक मूल रूप से ग्वालियर से हैं. जब कार्तिक मुंबई आए तो वे पेइंग गेस्ट के तौर पर इसी अपार्टमेंट में रह रहे थे. एक चाट शो के दौरान कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा था कि जब मैं मुंबई आया था तो मेरे पास रहने को जगह नहीं थी. मैं एक हॉस्टल में रहता था. मैं एक फ्लैट में 12 लोगों के साथ रहता था. ये एक ऐसी चीज थी जो मैंने कभी सोचा नहीं था. क्योंकि मैं ग्वालियर से हूं, जो कि रहने के लिए महंगा शहर नहीं है, लेकिन मुंबई सच में बहुत महंगा है.
View this post on Instagram
Advertisement
कार्तिक ने बताया था कि हमारे पास अपने हिस्से के स्ट्रगल थे. हम ऑडिशन पर जाया करते थे. वहां पर नॉट फिट हो जाता था. ऑडिशनिंग के दौरान मैं लोकल ट्रेन में बिना टिकट के नवी मुंबई से मुंबई तक सफर करता था. मेरे पास इतने पैसे भी नहीं थे.
वर्कफ्रोंट की बात करें तो कार्तिक ने हाल ही में इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में कार्तिक, सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. फिल्म में रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा कार्तिक 'पति पत्नी और वो' में अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर के साथ काम कर रहे हैं.