कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का विवाद सुलझता नज़र आ रहा है. दरअसल हाल ही में कंगना की फिल्म पर करणी सेना ने आपत्ति जताई थी. करणी सेना ने रानी लक्ष्मीबाई पर बेस्ड इस फिल्म के दो सीन्स को लेकर आपत्ति जताई थी. उन्होंने निर्माताओं को धमकी दी थी कि अगर रिलीज़ से पहले उन्हें फिल्म नहीं दिखाई तो वे हिंसक प्रदर्शन करेंगे और मूवी सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं होने देंगे.
करणी सेना के इस बयान के बाद कंगना ने भी तीखा वार किया था. उन्होंने कहा था कि वे चार इतिहासकारों को मणिकर्णिका दिखा चुकी है और सेंसर ने भी फिल्म को पास किया है. अगर करणी सेना इसके बाद भी दिक्कतें करती हैं तो राजपूत होने के नाते वे भी करणी सेना के सदस्यों को सबक सिखाएंगी.
कंगना के इस बयान का असर होता दिख रहा है और करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता के बाद अब करणी सेना के चीफ ने भी बयान दिया कि उन्हें फिल्म से कोई समस्या नहीं है. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में करणी सेना के चीफ लोकेन्द्र सिंह काल्वी ने कहा - 'करणी सेना को फिल्म मणिकर्णिका से किसी तरह की समस्या नहीं है क्योंकि किसी ने भी इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर नहीं की है. न तो किसी परिवार और न ही कोई समुदाय ने इस फिल्म को लेकर कोई आपत्ति जताई है. झांसी के किसी भी परिवार और वहां के लोगों में से किसी ने भी इस फिल्म पर कोई सवाल नहीं उठाया है. दिक्कत तो वहां से खड़ी होती है ना? हम इस मामले में किस तरह शामिल हो गए?
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Ganpati Bappa Morya!!! #KanganaRanaut seeks divine blessings from Lord Ganesha. #GaneshChaturthi
इससे पहले करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने साफ किया था कि कोई भी संगठन करणी सेना का नाम लेकर कुछ करता है तो उनके दावों को आंख मूंदकर मानना नहीं चाहिए. उन्होंने ये भी कहा था कि मीडिया को भी ऐसे संगठन को हतोत्साहित करना चाहिए जो करणी सेना और ऐतिहासिक पात्रों का नाम खराब करते हैं. गौरतलब है कि कंगना की फिल्म मणिकर्णिका से दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पांड्या और सुशांत राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रही है. इस फिल्म को कंगना ने कृष के साथ को डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है.