scorecardresearch
 

कर्नाटका बुलडोजर्स के नाम रहा CCL-3 का खिताब

बेंगलुरू में कर्नाटका बुलडोजर्स और तेलुगु वारियर्स के बीच हुए आखिरी मैच के साथ ही सीसीएल-3 पर परदा गिर गया. आठ टीमों से सजे सीसीएल-3 के फाइनल मैच में जीत का सेहरा सजा कर्नाटका बुलडोजर्स के सिर.

Advertisement
X

बेंगलुरू में कर्नाटका बुलडोजर्स और तेलुगु वारियर्स के बीच हुए सीसीएल-3 के आखिरी मैच के साथ ही सीसीएल-3 पर परदा गिर गया. आठ टीमों मुंबई हीरोज, चेन्नै राइनोज, बंगाल टाइगर्स, वीर मराठी, भोजपुरी दबंग्स, कर्नाटका बुलडोजर्स, तेलुगु वारियर्स और केरला स्ट्राइकर्स से सजे सीसीएल-3 के फाइनल मैच में जीत का सेहरा सजा कर्नाटका बुलडोजर्स के सिर.

स्पोर्टिंग स्पिरिट का परिचय देते हुए अपनी हार को भूलकर इस आखिरी मैच का लुत्फ उठाने वालों में मुंबई हीरोज टीम के मालिक विकास कपूर, टीम के उपकप्‍तान आफताब शिवदासानी, सोहैल खान, वीर मराठी टीम के कप्‍तान और मालिक रितेश देशमुख, टीम की ब्रांड एंबेसेडर तथा रितेश की पत्नी जिनेलिया देशमुख, भोजपुरी दबंग्स के कप्‍तान तथा भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी तथा केरला स्ट्राइकर्स के कप्‍तान मोहनलाल मौजूद थे. इसे कहते हैं सितारों का मजमां.

Advertisement
Advertisement