scorecardresearch
 

'सिंघम रिटर्न्स' में करीना नहीं होतीं, तो फिल्म CID बन जाती: अजय देवगन

रिलीज के पांच दिनों में ही 100 करोड़ रुपए बटोर चुकी है फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स'. रोहित शेट्टी और अजय देवगन की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. पुरुषों को अजय का स्टाइल भा रहा है, तो बच्चों को बाजीरॉव सिंघम के डायलॉग्स और मार-धाड़. पूरी फिल्म अजय देवगन की है. फिर भी करीना नहीं होतीं, तो यह फिल्म पूरी नहीं होती.

Advertisement
X
100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अजय की पांचवी फिल्म है 'सिंघम रिटर्न्स'
100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अजय की पांचवी फिल्म है 'सिंघम रिटर्न्स'

रिलीज के पांच दिनों में ही 100 करोड़ रुपये बटोर चुकी है फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स'. रोहित शेट्टी और अजय देवगन की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. पुरुषों को अजय का स्टाइल भा रहा है, तो बच्चों को बाजीरॉव सिंघम के डायलॉग्स और मार-धाड़. पूरी फिल्म अजय देवगन की है. फिर भी करीना नहीं होतीं, तो यह फिल्म पूरी नहीं होती.
'सिलवेस्टर स्टैलोन ने सिंघम रिटर्न्स के चलते अपनी फिल्म रोकी, हैरान हूं'

भले ही फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' में करीना और अजय का लव ट्रैक लंबा ना हो, लेकिन दोनों का रोमांस और कॉमेडी फिल्म के लिए जरूरी था. खुद अजय देवगन का मानना है कि अगर करीना कपूर फिल्म में नहीं होतीं, तो फिल्म मनोरंजक नहीं हो पाती.
पढें: जब अपनी स्पेशल डाइट को भुला बैठे अजय और करीना

अजय देवगन ने कहा, 'ये हिन्दुस्तान है यहां एक ट्रक की पिक्चर नहीं चलती. करीना ने फिल्म में जो रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगाया है वह फिल्म की सफलता के लिए बहुत जरूरी है. अगर करीना हमारी 'सिंघम रिटर्न्स' में नहीं होतीं, तो कुछ ही टाइम में फिल्म सीआईडी बन जाती'.

फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की बात करें तो वह इन दिनों हिट मशीन बने हुए हैं. यह उनकी लगातार पांचवी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है. इसमें से चार फिल्में उन्होंने अजय देवगन के साथ कीं. उनकी पिछली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ थी. इस फिल्म ने 227 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
देखिए: मैडम तुसाद के म्यूजियम में करीना का छम्मक छल्लो लुक

Advertisement
Advertisement