सिंघम रिटर्न्स में बाजीराव सिंघम यानी अजय देवगन इस बार फिर भ्रष्ट सिस्टम से लड़ते नजर आएंगे और यह लड़ाई ज्यादा बड़े स्तर पर होगी.
सूत्रों की मानें तो यह पहला मौका होगा जब किसी फिल्म में लगभग 2,500 पुलिसवाले अपनी वर्दी में नजर नहीं आएंगे बल्कि वे सफेद बनियानों में दिखेंगे.
ऐसा यह पुलिसवाले सिस्टम का विरोध करने के लिए करते दिखेंगे. इस टीम का नेतृत्व बाजीराव सिंघम करेगा. इस दिलचस्प सीन को दक्षिण मुंबई में शूट किया गया है.
हमेशा ही रोहित शेट्टी की फिल्म में कुछ अलग और भव्य देखने को मिलता है, इस बार भी ऐसा ही कुछ है. सिंघम रिटर्न्स 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.