बॉलीवुड में लोग आसानी से रिश्ते खत्म नहीं करते. कभी कपल रहे शाहिद और करीना एक बार फिर खबरों में हैं. दोनो स्टार्स फिल्म 'उड़ता पंजाब' में एक साथ काम कर रहे हैं.
शायद फिल्म में एक साथ काम करने का ही कमाल था कि मीडिया को खबर देने से पहले शाहिद ने करीना कपूर को अपनी शादी की जानकारी दी. करीना ने भी शाहिद को शुभकामनाएं दीं.
हालांकि शाहिद के बिजी शेड्यूल की वजह से अभी शादी की तारीख कन्फर्म नहीं हो पाई हैं लेकिन खबरों के मुताबिक शाहिद जुलाई में शादी कर लेंगे.
शाहिद की शादी में शामिल होने के बारे में जब करीना से पूछा गया तो उन्होने कहा कि अगर उन्हें शाहिद बुलाते हैं तो वह जरूर जाना पसंद करेंगी.' वैसे अगर शाहिद ने करीना को शादी में बुलाया तो इसमें कोई शक नहीं है कि सबकी नजरें करीना पर ही होंगी.